AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday, 5 August 2020

जिला अस्पताल में महिलाओं को स्तनपान के महत्व के बारे में बताया

जिला अस्पताल में महिलाओं को स्तनपान के महत्व के बारे में बताया

खण्डवा 5 अगस्त, 2020 - विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत 1 से 7 अगस्त तक जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसी क्रम में जिला अस्पताल खण्डवा में शिशु रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अस्पताल में उपस्थित महिलाओं को स्तनपान के महत्व के बारे में बताया। महिलाओं को बताया गया कि पहले 6 माह तक शिशु को मॉं के दूध के अलावा अन्य कोई आहार नहीं दिया जाना चाहिए। नवजात शिशु को जन्म के तुरंत बाद मॉं का पहला गाढ़ा पीला दूध कोलेस्ट्रम अवश्य पिलाना चाहिए, इससे शिशु की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। मेडिकल कॉलेज खण्डवा के शिशु रोग विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. प्रमिला वर्मा तथा सहायक प्राध्यापक डॉ. गरिमा अग्रवाल व डॉ. नंदिनी दीक्षित ने नाटिका के माध्यम से माताओं को स्तनपान के महत्व के बारे में समझाया। 
डॉ. वर्मा ने इस दौरान बताया कि नवजात शिशु को जन्म से लेकर 6 माह तक केवल मॉं का दूध पिलाना चाहिये और अन्य तरह पदार्थ जैसे शहद, दूध की घुट्टी, गाय का दूध या पानी नही पिलाना चाहिये। वर्तमान में चल रहे कोरोना के तहत कोविड-19 से संक्रमित अथवा सस्पेक्टेड माता भी अपने बच्चें को अपना दूध पिला सकती है किन्तु उन्हें कुछ सावधानी रखनी चाहिये, जैसे बच्चे को छूने से पहले साबुन या हेंण्डवाश से अच्छे से हाथ धोना एवं मास्क का प्रयोग करना चाहिये। किसी भी प्रकार से स्वयं एवं बच्चे को सर्दी, खांसी, छीक, बुखार आदि रोगों से बचाने का प्रयास करना चाहिये। 

No comments:

Post a Comment