AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday, 4 August 2020

गरीब परिवारों की सूची से अपात्र परिवारों के नाम हटाये जायें

गरीब परिवारों की सूची से अपात्र परिवारों के नाम हटाये जायें
कलेक्टर श्री द्विवेदी ने अधिकारियों को दिए निर्देश

खण्डवा 4 अगस्त, 2020 - कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी ने सभी एसडीएम व तहसीलदारों को निर्देश दिए है कि वे अपने अपने क्षेत्र में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों की सूची में से अपात्र परिवारों को चिन्हित करें तथा उनके नाम सूची से तत्काल हटाये। उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि जो जरूरतमंद पात्र परिवार इस सूची में अभी तक शामिल नहीं हो सके है उन्हें शामिल करने की कार्यवाही करें। कलेक्टर श्री द्विवेदी ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी सुनिश्चित करे कि उनके विभाग का कोई कर्मचारी इस सूची में शामिल होकर गरीबों के लिए संचालित योजनाओं का लाभ तो नही ले रहा है। मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री द्विवेदी ने मांधाता विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए आवश्यक तैयारियां अभी से प्रारंभ करने के निर्देश भी सभी अधिकारियों को दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती नंदा भलावे कुशरे, एसडीएम हरसूद डॉ. परीक्षित झाडे, सहायक कलेक्टर श्री श्रैयांश कुमट सहित विभिन्न एसडीएम व अन्य विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे। 
     कलेक्टर श्री द्विवेदी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यदि उनके विभाग का कोई कर्मचारी जुकाम, खांसी, बुखार से पीडि़त है तो उसका अवकाश स्वीकृत कर उसे कार्यालय न आने की सलाह दें तथा उसकी सूचना मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भी दी जाये, ताकि उसकी आवश्यक जांच की जा सके। उन्होंने बैठक में खाद बीज की उपलब्धता तथा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत खाद्यान्न का पर्याप्त भण्डारण करने के निर्देश भी दिए ताकि उचित मूल्य की दुकानों से जरूरतमंद परिवारों को गेहूं, चावल, शक्कर व केरोसिन समय पर वितरित हो सके। बैठक में उपसंचालक कृषि ने बताया कि जिले में यूरिया का पर्याप्त भण्डारण है तथा समय समय पर जिले के किसानों की आवश्यकता पूर्ति के लिए उर्वरक की रैक नियमित रूप से खण्डवा आ रही है। कलेक्टर श्री द्विवेदी ने बैठक में सीएम हेल्पलाइन में लंबित आवेदनों के निराकरण की समीक्षा भी की और सभी अधिकारियों को सीएम हेल्पलाइन में दर्ज आवेदनों की समय सीमा में निराकरण के निर्देश दिए। 

No comments:

Post a Comment