AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday, 10 August 2020

स्वतंत्रता दिवस पर कलेक्ट्रेट व सभी शासकीय कार्यालयों में होगा ध्वजारोहण

 स्वतंत्रता दिवस पर कलेक्ट्रेट व सभी शासकीय कार्यालयों में होगा ध्वजारोहण

मुख्यमंत्री जी के संदेश का होगा सीधा प्रसारण 

खण्डवा 10 अगस्त, 2020 - आगामी 15 अगस्त, 2020 को स्वतंत्रता दिवस समारोह जिला स्तर के साथ साथ जनपद पंचायत और ग्राम पंचायत स्तर पर भी आयोजित किया जायेगा। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी निर्देश अनुसार राज्य-स्तर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान प्रातः 9 बजे मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में ध्वजारोहण करेंगे एवं प्रदेश की जनता को संबोधित करेंगे। इस संबोधन का सीधा प्रसारण किया जायेगा। सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में स्वतंत्रता दिवस आयोजन की तैयारियों के संबंध में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि यह राष्ट्रीय पर्व गरिमापूर्ण तरीके से मनाया जाये तथा सभी शासकीय कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराये जायें एवं शासकीय कार्यालय भवनों पर रात्रि के समय रोशनी की व्यवस्था की जायें। उन्होंने निर्देश दिए कि शासन के निर्देश अनुसार प्रातः 8 बजे सभी कार्यालयों में ध्वजारोहण संबंधी कार्यक्रम आयोजित कर लिया जाये। बैठक अपर कलेक्टर श्रीमती नंदा भलावे कुशरे, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिंह सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे।

बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्री अशोक जाधव ने बताया कि सामान्य प्रशासन विभाग से प्राप्त निर्देश अनुसार जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कार्यालय में कलेक्टर द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी जायेगी। इसके बाद राष्ट्रगान का गायन होगा। कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संबोधन के सीधे प्रसारण को सुनने की व्यवस्था के संबंध में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी एनआईसी को आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में बताया गया कि जिला पंचायत, नगर निगम, नगरपालिका, नगर परिषद, जनपद पंचायत, ग्राम पंचायत कार्यालयों में ध्वजारोहण और राष्ट्रगान का कार्यक्रम प्रातः 8.45 बजे से पूर्व अनिवार्य रूप से आयोजित किया जाना चाहिये ताकि प्रातः 9 बजे मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश की जनता के नाम संबोधन को सुना और देखा जा सके। जिला पंचायत में जिला पंचायत अध्यक्ष, प्रशासनिक समिति के प्रधान द्वारा औपचारिक रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा, जबकि जनपद पंचायत कार्यालय में जनपद पंचायत अध्यक्ष, प्रशासनिक समिति के प्रधान तथा पंचायत कार्यालय में सरपंच अथवा प्रशासनिक समिति के प्रधान द्वारा औपचारिक रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा तथा कार्यक्रम में राष्ट्रीय गान गाया जायेगा। 

संयुक्त कलेक्टर श्री जाधव ने बताया कि इस वर्ष कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि स्वतंत्रता दिवस पर जिला एवं जनपद स्तर पर कोई भी सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाये। स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में जन-सामान्य एवं स्कूली बच्चों को शामिल न किया जाये। कार्यक्रम स्थल पर प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था अनिवार्य रूप से रखी जाये। स्वतंत्रता दिवस पर किसी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जायेगा। कार्यक्रम स्थल पर हेण्ड सेनेटाइजर, मास्क एवं सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखना होगा।

No comments:

Post a Comment