रविवार को कुल 6 कोरोना विजेता कोविड वार्ड से डिस्चार्ज हुए
खण्डवा 9 अगस्त, 2020 - रविवार को 6 कोरोना संक्रमित मरीजों को संक्रमण मुक्त होने पर जिला अस्पताल के कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी. एस. चौहान ने बताया कि जिन 6 कोरोना विजेताओं को डिस्चार्ज किया गया है, उनमें मिलिन्द निवासी ज्योति नगर खण्डवा, रूखसाना निवासी जुम्मन नगर, योगेश निवासी छनेरा, राहुल कैथवास निवासी छैगांवमाखन, दशरथ पटेल निवासी ग्राम गुन्जली एवं दीपू कुमार चौहान निवासी ग्राम मूंदी शामिल है। डिस्चार्ज किए गए सभी कोरोना विजेताओं को कुछ दिन होम क्वारेंटीन रहने की सलाह दी गई है। इस दौरान उपस्थित चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टॉफ ने डिस्चार्ज हुए कोरोना विजेताओं की हौंसला अफजाई के लिए तालियां बजाई व पुष्पवर्षा की। सभी कोरोना विजेताओं ने अस्पताल की व्यवस्थाओं की सराहना की।
No comments:
Post a Comment