AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday, 19 August 2020

बुधवार को 3 और रिपोर्ट पॉजिटिव आईं, अब कुल पॉजिटिव हुए 795

 बुधवार को 3 और रिपोर्ट पॉजिटिव आईं, अब कुल पॉजिटिव हुए 795 

खण्डवा 19 अगस्त, 2020 - बुधवार को जिला अस्पताल की ट्रूनोट मशीन से प्राप्त जांच रिपोर्ट में 2 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आईं है तथा रेपिड एन्टिजन टेस्ट किट की जांच रिपोर्ट में 1 रिपोर्ट पॉजिटिव आईं है। इस तरह जिले में अब तक 795 लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट आ चुकी है। एपिडिमियोलॉजिस्ट डॉ. योगेश शर्मा ने बताया कि बुधवार को जिन मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आईं है, वे पुलिस लाइन व रघुनाथपुरम कॉलोनी के निवासी है। उन्होंने बताया कि बुधवार को 1 मरीज की कोरोना संक्रमण से मृत्यु भी हुई है। इस तरह जिले में कोरोना से मृत्यु होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है। जिले में वर्तमान में कुल 101 कन्टेमेंट क्षेत्र कार्यरत है। अब तक कुल 699 मरीज संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके है। उल्लेखनीय है कि अभी तक कुल 16320 लोगों के सेम्पल कोरोना संक्रमण जांच हेतु लिए जा चुके है, जिसमें 15170 की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। 

No comments:

Post a Comment