ड्यूटी से अनुपस्थित 2 कर्मचारियों का एक-एक दिन का वेतन काटा गया
खण्डवा 6 अगस्त, 2020 - कोरोना संक्रमण की रोकथाम के उद्देश्य से जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में चेक पोस्ट लगाकर अन्य जिलों से आने वाले यात्रियों की मॉनिटरिंग की जा रही है। निरीक्षण के दौरान इन चेक पोस्ट्स पर तैनात 2 कर्मचारियों के अनुपस्थित पाए जाने पर कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी ने दोनों का एक-एक दिवस का वेतन काटने के आदेश जारी किए है। जिन कर्मचारियों का वेतन काटने के आदेश जारी किए है, उनमें मण्डी निरीक्षक श्री हरेसिंह सोलंकी व वरिष्ठ सहकारिता निरीक्षक श्री बी.एल. जामरे शामिल है। इन दोनों कर्मचारियों को ड्यूटी से अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, जिसका जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया, जिस पर वेतन काटने की यह कार्यवाही की गई है।
No comments:
Post a Comment