AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday, 7 August 2020

प्रदेश में ऑनलाइन आनंदक परिचय कार्यक्रम 21 अगस्त से 11 अक्टूबर तक होगा

 प्रदेश में ऑनलाइन आनंदक परिचय कार्यक्रम 21 अगस्त से 11 अक्टूबर तक होगा

खण्डवा 7 अगस्त, 2020 - राज्य आनंद संस्थान भोपाल द्वारा पंजीकृत आनंदकों से संवाद स्थापित करने तथा समाज में सकारात्मक वातावरण प्रसारित करने के उद्देश्य से आनंदम विभाग द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में ऑनलाइन परिचय कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह कार्यक्रम 21 अगस्त से 11 अक्टूबर के बीच प्रदेश के विभिन्न जिलों में आयोजित होंगे। मुख्य कार्यपालन अधिकारी राज्य आनंद संस्थान श्री अखिलेश अर्गल ने बताया कि ये कार्यक्रम प्रत्येक शुक्रवार, शनिवार व रविवार को आयोजित किए जायेंगे। ये कार्यक्रम पूर्णतः निशुल्क रहेगे। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पंजीयन प्रक्रिया पूर्णतः निःशुल्क है तथा पहले आओ पहले पाओ के आधार पर पंजीयन किया जायेगा। अगस्त माह में 21, 22, 23, 28, 29 व 30 तारीखों में यह कार्यक्रम आयोजित होगा। सितम्बर माह में 4, 5, 6, 11, 12,13, 18,19, 20,25,26,27 तारीखों में यह कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा तथा अक्टूबर माह में 2,3,4 तथा 9,10 व 11 तारीखों में आनंदक परिचय कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। यह कार्यक्रम अपरान्ह 4 से सायं 5ः30 बजे के बीच आयोजित होगा। 

No comments:

Post a Comment