AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday, 11 August 2020

स्वनिधि योजना में निर्धारित लक्ष्य अनुसार प्रकरण 20 अगस्त के पूर्व स्वीकृत करें

 स्वनिधि योजना में निर्धारित लक्ष्य अनुसार प्रकरण 20 अगस्त के पूर्व स्वीकृत करें
कलेक्टर श्री द्विवेदी ने बैंकर्स की बैठक में दिए निर्देश

खण्डवा 11 अगस्त, 2020 - प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य अनुसार शत प्रतिशत प्रकरण 20 अगस्त तक स्वीकृत करें तथा स्वीकृत प्रकरणों में सहायता राशि भी जरूरतमंद पथ विक्रेताओं को वितरित करें। यह निर्देश कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैंकर्स की बैठक में दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती नंदा भलावे कुशरे, आयुक्त नगर निगम श्री हिमांशु भट्ट, लीड बैंक अधिकारी श्री बी.के. सिन्हा सहित विभिन्न बैंकों के प्रबंधक भी मौजूद थे।

लीड बैंक प्रबंधक श्री सिन्हा ने बैठक में बताया कि अब तक प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत एक हजार से अधिक आवेदन बैंकर्स द्वारा स्वीकृत किए जा चुके हैं, उनमें से 159 हितग्राहियों को सहायता राशि वितरित भी की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि जिन हितग्राहियों को सहायता राशि वितरित की जा चुकी है, उनमें नगर निगम खण्डवा के 84, नगर परिषद मूंदी के 9, पंधाना 20, छनेरा के 26 तथा नगर परिषद ओंकारेश्वर के 20 हितग्राही शामिल है। उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण काल में पथ विक्रेताओं की परेशानी को समझते हुए इस वर्ग के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश के शहरी पथ विक्रेता की बड़ी आबादी को कार्यशील पूँजी उपलब्ध करवाने के लिये प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वनिधि की घोषणा की है। इस योजना में पंजीकृत शहरी पथ विक्रेताओं को 10 हजार रुपये की क्रियाशील पूँजी उपलब्ध कराई जायेगी। केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा ब्याज अनुदान दिया जायेगा। 

No comments:

Post a Comment