मंगलवार को 14 कोरोना विजेता अस्पताल से हुए डिस्चार्ज
खण्डवा 18 अगस्त, 2020 - मंगलवार को जिला अस्पताल खंडवा के कोविड केयर सेंटर से 14 मरीजों के कोरोना संक्रमण से मुक्त होने पर उन्हें डिस्चार्ज किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.एस.चौहान ने बताया कि संक्रमण मुक्त होने के बाद जिन कोरोना विजेताओं को डिस्चार्ज किया गया है, उनमें शेख जावेद निवासी बंगाली कॉलोनी, जय कुमार नागर निवासी रामेश्वर वार्ड चम्पानगर, संदीप कुमार पाण्डेय निवासी बाहेती कॉलोनी, अनिल अग्रवाल निवासी वत्सला विहार कॉलोनी, शबनम निवासी मूंदी, उदित चौहान निवासी ग्राम सिहाड़ा, विकास मेड़े निवासी रामेश्वर रोड चम्पानगर, अंजुम निवासी खालवा फकीर मोहल्ला, लीलाबाई निवासी मूंदी वार्ड नम्बर 3, श्रीमती संतोश वर्मा निवासी कुण्डलेश्वर वार्ड, नितिन जायसवाल निवासी इंदौर रोड देशगांव, मलखाम सिंह चौहान निवासी ग्राम बरखेड़ी, उमाशंकर परिहार निवासी ग्राम बोरखेड़ा कला एवं शिव कुमार तिवारी निवासी ब्रज नगर खण्डवा शामिल है। संक्रमण से मुक्त हुए कोरोना विजेताओं द्वारा चिकित्सक, स्टॉफ नर्स और सफाई कर्मी और व्यवस्था की प्रशंसा की गई। ड्यूटी डॉक्टर्स ने संक्रमण से मुक्त हुए व्यक्तियों को 14 दिन होम क्वारंटाईन रहने की समझाईश दी।
No comments:
Post a Comment