AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday, 11 July 2020

हरी झण्डी दिखाकर जनसंख्या स्थिरता जनजागृति रथ किया रवाना

हरी झण्डी दिखाकर जनसंख्या स्थिरता जनजागृति रथ किया रवाना

खण्डवा 11 जुलाई, 2020 - विष्व जनसख्या दिवस 11 जुलाई शनिवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.एस.चौहान और सिविल सर्जन डॉ. ओ.पी. जुगतावत ने जनसंख्या स्थिरता जन जागृति रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस रथ के माध्यम से शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र में जाकर परिवार कल्याण के स्थायी एवं अस्थायी साधनों की जानकारी देते हुए ही योग्य दंपत्ति को प्रेरित भी किया जायेगा। डॉ. चौहान ने बताया कि 11 जुलाई से 11 अगस्त तक चलाये जाने वाले जनसंख्या माह में जिले की विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं में महिला एवं पुरूष नसबंदी षिविर लगाते हुए परिवार नियोजन की सेवायें निःषुल्क दी जावेगी। इस दौरान जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन.के. सेठिया, डॉ. अतुल माने और डॉ. जयश्री बिरला भी उपस्थित थे।
विश्व जनसंख्या दिवस पर महिला चिकित्सालय में गोष्ठी का आयोजन
     महिला चिकित्सालय में उपस्थित महिलाओं को परिवार कल्याण के साधनों की जानकारी उपमिडिया अधिकारी श्रीमती लीला मांडलेकर ने बताया कि जिसमें बच्चों में अंतर रखने के लिये अंतरा इंजेक्षन और छाया गर्भनिरोधक गोली के उपयोग की जानकारी दी गई। इस दौरान उन्होंने बताया कि महिला नसबंदी कराने पर 2000 रूपये और पुरूष नसबंदी पर 3000 रूपये की प्रोत्साहन राषि प्रदान की जाती है।

No comments:

Post a Comment