मछली पालन के लिए बामझर सिंचाई जलाशय पट्टे पर दिया जायेगा
20 जुलाई तक जनपद छैगांवमाखन में जमा करायें आवेदन
खण्डवा 7 जुलाई, 2020 - जनपद पंचायत छैगांवमाखन क्षेत्र में स्थित बामझर सिंचाई जलाशय मछली पालन के लिए पट्टे पर दिया जाना है, इसके लिए 20 जुलाई तक जनपद पंचायत कार्यालय छैगांवमाखन में आवेदन जमा किए जा सकते है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत छैगांवमाखन श्री के.आर. कानूड़े ने बताया कि यह तालाब 17.500 हेक्टेयर का है। इस तालाब को 10 वर्ष के लिए पट्टे पर दिया जायेगा। तालाब को पट्टे पर देने के लिए कार्यक्षेत्र की मछुआ सहकारी समिति को पहली प्राथमिकता दी जायेगी। प्राथमिकता क्रम पर वंशानुगत मुछआ जाति, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग व सामान्य वर्ग की पंजीकृत मछुआ सहकारी समितियों को यदि उस प्राथमिकता क्रम की समिति पंजीकृत न हो, तो उक्त प्राथकिता क्रम की प्राथमिकता के अनुसार स्व सहायता समूह , मछुआ समूह को लेकिन स्व सहायता समूह , समूह को आवश्यक होगा कि एक वर्ष में समिति पंजीकृत करावें। पट्टा आवंटन की दशा में संबंधित समिति को प्रारंभिक पट्टा राशि एक मुश्त जमा करानी होगी।
No comments:
Post a Comment