आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, रोजगार सहायक व पंचायत सचिव को नोटिस जारी
खण्डवा 6 जुलाई, 2020 - छैगांवमाखन विकासखण्ड के ग्राम बरूड़ में गुजरात के सूरत से विवाह समारोह में शामिल हुई महिला के कोरोना पॉजिटिव होने तथा बाद में उसकी मृत्यु की घटना को ध्यान में रखते हुए बरूड़ पंचायत के सचिव श्री धर्मेन्द्र चौहान, ग्राम रोजगार सहायक श्री मोहन पटेल व गांव के कोविड प्रभारी श्री परमानंद पटेल के साथ साथ गांव की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता क्रमांक 2 व 3 को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जारी नोटिस में उल्लेख किया गया है कि गांव में जुकाम, खांसी, बुखार, से पीडि़त बसंती बाई जो कि बाद में कोरोना पॉजिटिव भी पाई गई एवं उसकी समय पर सूचना न देकर इन सभी कर्मचारियों ने जिला प्रशासन के आदेशों का उल्लंघन किया है तथा अपने दायित्वों का निर्वहन जिम्मेदारी पूर्वक नही किया गया है। शासकीय कार्य में लापरवाही व अनुशासनहीनता के संबंध में इन सभी कर्मचारियों को नोटिस जारी किया गया है। नोटिस का जवाब 24 घंटे की समय सीमा में चाहा गया है। समय सीमा में जवाब प्राप्त न होने की स्थिति में आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की विभिन्न धाराओं में संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
No comments:
Post a Comment