AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday, 10 July 2020

राजस्व प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में करें व राजस्व वसूली बढ़ाये

राजस्व प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में करें व राजस्व वसूली बढ़ाये
राजस्व अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर श्री द्विवेदी ने दिए निर्देश

खण्डवा 10 जुलाई, 2020 - कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी ने सभी राजस्व अधिकारियों को  निर्देश दिए है कि वे उनके राजस्व न्यायालयों में लंबित राजस्व प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में करें तथा राजस्व वसूली भी बढायें। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को मुख्यालय पर ही रहने की हिदायत भी दी। उन्होंने कहा कि राजस्व वसूली बड़े बकायादारों से शुरू करे। उन्होंने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित राजस्व अधिकारियों की बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाइन में लंबित आवेदनों का अपने स्तर से ही निराकरण करें। उन्होंने लोक सेवा गारंटी अधिनियम में शामिल सेवाओं से संबंधित आवेदनों का निराकरण समय सीमा में ही करने की सख्त हिदायत दी और कहा कि आवेदनों का निराकरण निर्धारित समय सीमा में न करने वाले अधिकारियों पर अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार अर्थदण्ड लगाया जायेगा।
बैठक में कलेक्टर श्री द्विवेदी ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए अपने अपने क्षेत्र में बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित कर लें तथा पर्याप्त संख्या में कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दें। उन्होंने सभी एसडीएम व तहसीलदारों को उनके क्षेत्र के नदी नालों के उपर बने पूलों के दोनों ओर यात्रियों को चेतावनी देने वाले साइन बोर्ड लगवाने के निर्देश भी दिए तथा कहा कि वर्षा ऋतु में होमगार्ड के गोताखोर व तैराकों के साथ साथ गांव के कुशल तैराकों के मोबाइल नम्बर भी सूचीबद्ध कर लें, ताकि आवश्यकता अनुसार उन्हें बुलाया जा सके। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती नंदा भलावे कुशरे, एसडीएम हरसूद डॉ. परीक्षित झाडे सहित जिले के सभी एसडीएम व तहसीलदार व नायब तहसीलदार मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment