AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday, 10 July 2020

आज से मनाया जायेगा जनसंख्या स्थिरता माह

आज से मनाया जायेगा जनसंख्या स्थिरता माह

खण्डवा 10 जुलाई, 2020 - विश्व जनसंख्या दिवस हर वर्ष 11 जुलाई को मनाया जाता है। इसके साथ ही 11 जुलाई से 11 अगस्त तक की अवधि में जनसंख्या स्थिरता माह का आयोजन होता है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया कि इस जनसंख्या स्थिरता माह के दौरान जिले की विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं में नसबंदी शिविर आयोजित कर पात्र दम्पत्तियों की नसंबंदी की जायेगी । उन्होंने बताया कि प्रति सोमवार खंडवा, छैगाांवमाखन, प्रति गुरूवार औंकारेष्वर, पुनासा, मून्दी तथा प्रति शुक्रवार को पंधाना, खालवा व हरसूद में नसबंदी शिविरों का आयोजन किया जायेगा। जिला अस्पताल खंडवा एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मून्दी में पुरूष नसबंदी प्रतिदिन निष्चित सेवा दिवस पर की जाती है। नसबंदी कराने वाले पुरूष हितग्राही को रू 3000 और प्रेरक को  400 रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। इसी प्रकार महिलाओं द्वारा नसबंदी कराने पर हितग्राही को रू. 2000 और प्रेरक को 300 रू. की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चौहान ने बताया कि यदि महिला प्रसव के पश्चात् एक सप्ताह के अन्दर नसबंदी कराती है तो उसे 3000 रू.प्रोत्साहन स्वरूप दिये जाते है । बच्चों में अंतराल रखने के लिए प्रसव के पश्चात् पी.पी.आई.यूसी.डी. लगाने पर महिला को रू. 300  दिये जाते है। 

No comments:

Post a Comment