AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 1 July 2020

होम क्वारेंटीन परिवारों की मॉनिटरिंग हेतु गठित दलों को दिया प्रशिक्षण

होम क्वारेंटीन परिवारों की मॉनिटरिंग हेतु गठित दलों को दिया प्रशिक्षण 

खण्डवा 1 जुलाई, 2020 - कोरोना संक्रमण की प्रभावी रोकथाम के उद्देश्य से होम क्वारेंटीन किए गए व्यक्तियों की मॉनिटरिंग के लिए अधिकारी कर्मचारियों के दल गठित कर उन्हें मॉनिटरिंग का दायित्व सौंपा गया है। इन दलों को स्थानीय गौरीकुंज सभागृह में बुधवार को प्रशिक्षण दिया गया। कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति अन्य लोगों मंे संक्रमण न फैला सके इसके लिए उसे होम क्वारेंटीन किया जाता है। सभी होम क्वारेंटीन परिवारों के घरों के बाहर पोस्टर लगाए जायें, जिससे कि उनके आस पड़ोस के परिवारों, दुध वाले, सब्जी वाले तथा वहां आने वाले अन्य लोगों को भी मालूम रहे कि यह परिवार संक्रमण फैला सकता है। प्रशिक्षण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती नंदा भलावे कुशरे, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती अनुभा जैन व डॉ. आरती सिंह सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे। 
कलेक्टर श्री द्विवेदी ने इस अवसर पर दलों को समझाया कि होम क्वारेंटीन परिवारों के घरों के बाहर यदि पोस्टर हटा दिया जाता है या फाड दिया जाता है तो तुरंत दूसरा पोस्टर लगवाया जायें तथा परिवारजनों को उस पोस्टर को न हटाने की समझाइश दी जाये। उन्होंने होम क्वारेंटीन निरीक्षण दल के कर्मचारियों से कहा कि वे निर्धारित प्रपत्र में होम क्वारेंटीन परिवारों के बारे में प्रतिदिन सही सही जानकारी भरें। उन्होंने कहा कि होम क्वारेंटीन किए गए परिवारों के सभी सदस्यों की प्रतिदिन 3 बार सुबह, दोपहर व रात्रि में नियमित रूप से अलग अलग समय उपस्थिति ली जायें, यदि कोई व्यक्ति बाहर पाया जाता है तो उसे सख्ती से समझा दिया जाये। इसके बाद भी यदि परिवार के लोग घर से बाहर निकलते है तो उस परिवार के सभी सदस्यों को एमएलबी स्कूल के होस्टल में बनाए गए संस्थागत क्वारेंटीन केन्द्र में रहने की व्यवस्था की जाये। कलेक्टर श्री द्विवेदी ने कहा कि होम क्वारेंटीन परिवार के आस पड़ोस के परिवारों से भी सम्पर्क कर होम क्वारेंटीन परिवार के सदस्यों के बाहर न निकलने के संबंध में प्रतिदिन जानकारी लेते रहे। कलेक्टर श्री द्विवेदी ने प्रशिक्षण के दौरान कहा कि होम क्वारेंटीन परिवार के सदस्यों की कान्टेक्ट ट्रेसिंग भी की जाये कि पिछले दिनों में वह किस किस से मिला है, ताकि सम्पर्क में आए उन लोगों को भी सतर्क किया जा सके।   

No comments:

Post a Comment