AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday, 3 July 2020

हाई स्कूल परीक्षा-2020 का परिणाम 4 जुलाई को होगा घोषित

हाई स्कूल परीक्षा-2020 का परिणाम 4 जुलाई को होगा घोषित

खण्डवा 3 जुलाई, 2020 - माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा हाई स्कूल सर्टिफिकेट, हाई स्कूल अंध, मूक-बधिर श्रेणी परीक्षा डीपीएसई परीक्षा-2020 एवं शारीरिक प्रशिक्षण पत्रोपाधि परीक्षा-2020 के परिणाम 4 जुलाई को अपरान्ह 12 बजे घोषित किये जायेंगे। परीक्षा परिणाम 8 पोर्टल्स पर उपलब्ध रहेंगे, जिनमें www.mpresults.nic.in, www.mpbse.mponline.gov.in, www.mpbse.nic.in, www.jagranjosh.com, https://www.fastresult.in], www.livehindustan.com, www.mp10.abplive.com एवं  www.hindi.news18.com   शामिल हैं। परीक्षा परिणाम मोबाइल एप पर भी देखे जा सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर पर एमपीबीएसई मोबाइल एप एम.पी. मोबाइल एवं फास्ट रिजल्ट एप पर एवं विण्डो एप स्टोर पर एम.पी. मोबाइल एप पर परीक्षा परिणाम देखे जा सकते हैं।

No comments:

Post a Comment