AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday, 3 July 2020

2 नये कन्टेन्मेंट क्षेत्र घोषित किये गये

2 नये कन्टेन्मेंट क्षेत्र घोषित किये गये

खण्डवा 3 जुलाई, 2020 - शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के घर के आसपास के क्षेत्र को कन्टेन्मेंट क्षेत्र घोषित करते हुए वहां प्रतिबंधात्मक आदेश लागू किये जाते है। अपर जिला दण्डाधिकारी श्रीमती नंदा भलावे कुशरे ने शहर के दादाजी वार्ड स्थित संजय नगर की दरबार गली नम्बर 4 तथा छोटा आवार क्षेत्र में नर्मदा चमरवाड़ी के आसपास निवासरत व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से उसके घर के आसपास के क्षेत्र को कन्टेमेंट क्षेत्र घोषित करने के आदेश जारी किए हैं। कन्टेन्मेंट क्षेत्र के सर्विलेंस के लिए अधिकारियों का दल गठित किया गया है। इन क्षेत्रों के  इन्सीडेंट कमाण्डर के रूप में एसडीएम खण्डवा श्री संजीव केशव पाण्डेय को दायित्व सौंपा गया है। इनके सहयोग के लिए तहसीलदार श्री प्रताप आगास्या व प्रभारी नगर निगम आयुक्त श्री दिनेश मिश्रा को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। 

No comments:

Post a Comment