AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday, 10 July 2020

शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 12 जुलाई को विद्युत प्रदाय बाधित होगा

शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 12 जुलाई को विद्युत प्रदाय बाधित होगा

खण्डवा 10 जुलाई, 2020 - खण्डवा शहर संभाग के अंतर्गत 33 के.व्ही. आनंद नगर फीडर पर आवश्यक कार्य होने के कारण 12 जुलाई को प्रातः 6ः30 बजे से 10ः30 बजे तक शहर के 33/11 के.व्ही. महर्षि आश्रम उपकेन्द्र के 11 के.व्ही. आनंद नगर एवं अशोक नगर फीडर से संबंधित विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। विद्युत वितरण कम्पनी के सहायक यंत्री ने बताया कि इस फीडर से जुड़े सुभाष नगर, रेल्वे कॉलोनी, एकता नगर, जय नगर, बेडेकर कॉलोनी, आनंद नगर, एक्सटेशन कॉलोनी, आई.टी.आई., बी.टी. कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज एवं होस्टल, देवी कृपा कॉलोनी, चन्द्रलोक कॉलोनी, अशोक नगर, दादाजी न्याय विभाग कॉलोनी, बालाजी रेसिडेंसी, मिश्रा पेट्रोल पम्प, सुन्दर नगर, एम.जी.एम. स्कूल, भण्डारी पब्लिक स्कूल, हरिहर कुंज कॉलोनी, पार्थ अवेन्यु, सिंगाजी नगर, आंगन ढाबा, होटल राज रेसिडेंसी एवं आसपास के क्षेत्रों में विद्युत प्रदाय बाधित होगा। 

No comments:

Post a Comment