11 जुलाई को अब विशेष ‘‘ऑनलाइन लोक अदालत‘‘ आयोजित होगी
पक्षकार व वकील वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से आपसी सहमति से राजीनामा प्रस्तुत कर सकते हैं
खण्डवा 6 जुलाई, 2020 - मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार कोरोना संक्रमण काल के चलते 11 जुलाई को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत निरस्त कर दी गई है। नेशनल लोक अदालत के स्थान पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के आह्वान पर न्यायालयों में लंबित समझौता योग्य समस्त प्रकार के प्रकरणों का ऑनलाइन माध्यम से निराकरण किया जाएगा। विधिक सेवा संस्था के सचिव एवं एडीजे श्री बी.एल. प्रजापति ने बताया कि आगामी 11 जुलाई शनिवार को विशेष ऑनलाईन लोक अदालत में पक्षकार एवं अधिवक्ता अपने मामलों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से आपसी सहमति बनाकर संबंधित न्यायालय में अपना राजीनामा प्रस्तुत कर सकतें हैं, जिसे बाद में न्यायालयों में मूलतः प्रस्तुत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रथम ऑनलाइन विशेष अदालत के आयोजन के लिए न्यायालयों एवं अधिवक्ताओं द्वारा आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयीं हैं। ऑनलाईन विशेष लोक अदालत में मोटर दुर्घटना दावें के मामलों का निपटारे के लिए सहमति भी बनना शुरू हो चुकी हैं। पक्षकार अपने अधिवक्ताओं से सम्पर्क कर ऑनलाइन विशेष लोक अदालत का लाभ उठा सकतें है।
No comments:
Post a Comment