जल महोत्सव आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की पर्यटन सचिव श्री किदवई ने
खण्डवा 12 दिसम्बर,, 2019 - आगामी 20 दिसंबर से जिले के जाने माने पर्यटन स्थल हनुमंत्या में जल महोत्सव का आयोजन होगा। गुरुवार को हनुमंत्या में एक माह तक आयोजित होने वाले इस जल महोत्सव के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा म.प्र. के पर्यटन सचिव श्री फैज अहमद किदवई ने जिला अधिकारियों की बैठक लेकर की। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुंंिद्रयाल, पुलिस अधीक्षक डा. षिवदयाल सिंह के अलावा विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे। बैठक में पर्यटन सचिव श्री किदवई ने निर्देष दिये कि जल महोत्सव के दौरान वाहन पार्किंग, सुरक्षा व्यवस्था , सफाई व्यवस्था, फायरब्रिगेड, अस्थायी चिकित्सालय व एंबूलेंस की व्यवस्था, गोताखोरों की व्यवस्था के साथ साथ पर्यटकों के भ्रमण के लिये ई रिक्षा की व्यवस्था करें। उन्होंने मंूदी हनुमंत्याा मार्ग की रिपेयरिंग कराने के लिये भी कहा। पर्यटन सचिव श्री किदवई ने हनुमंत्या में कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुंंिद्रयाल, पुलिस अधीक्षक डा. षिवदयाल सिंह के साथ स्थल निरीक्षण भी किया।
खण्डवा 12 दिसम्बर,, 2019 - आगामी 20 दिसंबर से जिले के जाने माने पर्यटन स्थल हनुमंत्या में जल महोत्सव का आयोजन होगा। गुरुवार को हनुमंत्या में एक माह तक आयोजित होने वाले इस जल महोत्सव के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा म.प्र. के पर्यटन सचिव श्री फैज अहमद किदवई ने जिला अधिकारियों की बैठक लेकर की। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुंंिद्रयाल, पुलिस अधीक्षक डा. षिवदयाल सिंह के अलावा विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे। बैठक में पर्यटन सचिव श्री किदवई ने निर्देष दिये कि जल महोत्सव के दौरान वाहन पार्किंग, सुरक्षा व्यवस्था , सफाई व्यवस्था, फायरब्रिगेड, अस्थायी चिकित्सालय व एंबूलेंस की व्यवस्था, गोताखोरों की व्यवस्था के साथ साथ पर्यटकों के भ्रमण के लिये ई रिक्षा की व्यवस्था करें। उन्होंने मंूदी हनुमंत्याा मार्ग की रिपेयरिंग कराने के लिये भी कहा। पर्यटन सचिव श्री किदवई ने हनुमंत्या में कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुंंिद्रयाल, पुलिस अधीक्षक डा. षिवदयाल सिंह के साथ स्थल निरीक्षण भी किया।
No comments:
Post a Comment