AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 21 December 2019

राष्ट्रीय बाल अधिकार आयोग के बेंच कैंप के लिए मेडिकल बोर्ड व डॉक्टर्स तैनात

राष्ट्रीय बाल अधिकार आयोग के बेंच कैंप के लिए मेडिकल बोर्ड व डॉक्टर्स तैनात

खण्डवा 21 दिसम्बर, 2019 - राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई दिल्ली द्वारा आगामी 23 दिसम्बर को खंडवा जिले में बेंच कैंप का आयोजन स्थानीय कलेक्ट्रेट कार्यालय खंडवा में प्रातः 9 बजे से किया जा रहा है। इस दौरान निःषक्त बच्चों के विकलांगता प्रमाण पत्र तैयार करने के लिए षिविर स्थित पर ही मेडिकल बोर्ड के सभी डॉक्टर्स उपस्थित रहेंगे। सिविल सर्जन डॉ. ओ.पी. जुगतावत ने बताया कि जिन डॉक्टर्स की ड्यूटी लगाई गई है उनमें मेडिसिन स्पेषलिस्ट डॉ. रणजीत बड़ोले, अस्थी रोग विषेषज्ञ डॉ. मेहन्द्र पंवार, नेत्र चिकित्सक डॉ. चांदनी करोले, षिषु रोग विषेषज्ञ डॉ. भूषण बांडे, नाक, कान, गला रोग विषेषज्ञ डॉ. ए. कौषल, मानसिक चिकित्सा डॉ. संजय इंगले शामिल है।

No comments:

Post a Comment