AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 31 December 2019

पुनासा व किल्लौद ब्लॉक की आंगनवाडि़यों में ‘‘टेबलेट‘‘ के माध्यम से बच्चें होंगे षिक्षित

सीएसआर मद से जिला अस्पताल में बढ़ेंगी सुविधाएं

पुनासा व किल्लौद ब्लॉक की आंगनवाडि़यों में ‘‘टेबलेट‘‘ के माध्यम से बच्चें होंगे षिक्षित

खण्डवा 31 दिसम्बर, 2019 - जिला प्रषासन खण्डवा के प्रस्ताव के आधार पर कार्पोरेट सोषल रिस्पोन्सिब्लिटी सीएसआर मद से जिला अस्पताल खण्डवा के लिए 58.29 लाख रू. के संसाधन उपलब्ध होने जा रहे है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में ऑक्सीजन कान्सेंटेªटर के लिए 4.64 लाख रू. स्वीकृत किए गए है, जबकि सेमी ऑटोमेटिक रोटीमेकर मषीन के लिए 4.95 लाख रू. , जिला अस्पताल नाक कान गला उपचार इकाई के लिए सेल काउन्टर व सर्जिकल ऑपरेटिंग माइक्रोस्कोप, स्लिट लेंप, आर्थोपेडिक टेबल जैसी सुविधाओं के लिए 48.70 लाख रू. स्वीकृत किए गए है। 
  इसके अलावा जिले के पुनासा और किल्लौद विकासखण्डों की 319 आंगनवाड़ी केन्द्रों में टेबलेट के द्वारा बच्चों को डिजिटल लर्निंग के लिए तैयार किया जायेगा। इस नई सुविधा से दोनों विकासखण्डों के आंगनवाड़ी केन्द्रों में दर्ज कुल 11803 बच्चे लाभान्वित होंगे। इस नवाचार से जहां बच्चे अक्षरों को, आकारों को मनोरंजन के माध्यम से समझ सकेंगे। साथ ही उनका वैज्ञानिक दृष्टिकोण, कौषल विकास, भावनात्मक सामाजिक विकास भी हो सकेगा। बच्चों को टेबलेट के माध्यम से आंगनवाड़ी केन्द्रों में पूर्व प्राथमिक नर्सरी षिक्षा दी जायेगी। एन.एच.डी.सी. के द्वारा जिला प्रषासन खण्डवा की इस नई पहल को अपने सी.एस.आर. मद के माध्यम से राषि उपलब्ध कराई जा रही है। साथ ही आषा कार्यकताओं एवं आषा सहयोगी को ट्रेनिंग देने के लिए सीएसआर मद से 11.70 लाख रू. स्वीकृत किए गए है। इसके अलावा आकांक्षी जिले खण्डवा में खेल गतिविधियों के विकास के लिए भी सीएसआर मद से 10.09 लाख रूपये स्वीकृत किए गए है। 

No comments:

Post a Comment