AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 23 December 2019

निःषक्त अमर सिंह को मिला बस पास, अब नहीं देना होगा पूरा किराया

खुषियों की दास्तां

निःषक्त अमर सिंह को मिला बस पास, अब नहीं देना होगा पूरा किराया

खण्डवा 23 दिसम्बर, 2019 - राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई दिल्ली द्वारा सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में बेंच कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान आयोग के अध्यक्ष श्री प्रियंक कानूनगो एवं मध्यप्रदेष राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य श्री द्रविन्द्र मोरे, श्रीमती अंजू मिश्रा व श्री आषीष कपूर ने उपस्थित आवेदक बच्चों के अधिकारों संबंधी आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया। इस दौरान हरसूद विकासखण्ड के ग्राम डाबिया निवासी अमर सिंह पिता बालाजी ने बेंच कैंप स्थल पर परिवहन विभाग के स्टाॅल पर जाकर आवेदन दिया कि वह निःषक्त है तथा उसे बस किराये में जो 50 प्रतिषत छूट मिलना चाहिए वह नही मिल पा रही है, क्योंकि उसके पास परिवहन विभाग द्वारा जारी बस पास नही है। अमर सिंह ने बताया कि निःषक्त होने के कारण वह परिवहन कार्यालय नही जा पा रहा है। अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री जगदीष बिल्लौरे ने अमर सिंह के आवेदन पर त्वरित कार्यवाही करते हुए अमर सिंह का बस पास मौके पर ही तैयार करवाकर उसे प्रदान किया। 

No comments:

Post a Comment