AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 30 December 2019

8 फरवरी,11 अप्रैल,17 जुलाई,12 सितम्बर और 12 दिसम्बर को आयोजित होंगी लोक अदालत

8 फरवरी,11 अप्रैल,17 जुलाई,12 सितम्बर और 12 दिसम्बर को आयोजित होंगी लोक अदालत

खण्डवा 30 दिसम्बर, 2019 - सर्वोच्च न्यायालय और राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार वर्ष 2020 में आयोजित की जाने वाली नेशनल लोक अदालतों की तारीखें घोषित कर दी गई हैं। कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने बताया कि 8 फरवरी 2020, 11 अप्रैल, 17 जुलाई, 12 सितम्बर और 12 दिसम्बर 2020 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन होगा। नेशनल लोक अदालतों के लिये चिन्हित किये गये लंबित और प्रिलिटिगेशन के प्रकरणों में न्यायालयों में लम्बित प्रकरणों में आपराधिक शमनीय प्रकरण, पराक्राम्य अधिनियम की धारा-138 के अंतर्गत प्रकरण, मनी रिकवरी सबंधी मामले, एमएसीटी प्रकरण (मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा प्रकरण), श्रम विवाद प्रकरण, विद्युत एवं जल कर, बिल संबधी (सिर्फ शमनीय प्रकरण), वैवाहिक प्रकरण, भूमि अधिग्रहण के प्रकरण, सेवा मामले जो सेवानिवृत्त संबंधी लाभों से संबंधित, राजस्व प्रकरण (सिर्फ जिला, उच्च न्यायालयों में लम्बित) दीवानी इत्यादि मामले महत्वपूर्ण हैं। इनके अतिरिक्त, प्रीलिटिगेशन (मुकदमा पूर्व) के अंतर्गत पराक्राम्य अधिनियम की धारा-138 के अंतर्गत प्रकरण, मनी रिकवरी संबंधी मामले, श्रम विवाद संबंधी मामले, विद्युत एवं जल कर, बिल संबंधी (सिर्फ शमनीय प्रकरण), दूरसंचार के बकाया लैण्डलाइन, मोबाइल बिल संबंधी प्रकरण, आपराधिक शमनीय प्रकरण, वैवाहिक प्रकरण, दीवानी इत्यादि मामले भी सुने जायेंगे।

No comments:

Post a Comment