AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday 22 December 2019

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग का बेंच कैंप आज खण्डवा में

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग का बेंच कैंप आज खण्डवा में

खण्डवा 22 दिसम्बर, 2019 - राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई दिल्ली द्वारा 23 दिसम्बर को खंडवा जिले में बेंच कैंप का आयोजन स्थानीय कलेक्ट्रेट कार्यालय खंडवा में प्रातः 9 बजे से किया जा रहा है। इस दौरान बाल श्रम, बाल हिंसा, बाल भिक्षावृत्ति तथा बाल अधिकारों से जुड़े सभी तरह के प्रकरणों की सुनवाई बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों द्वारा की जायेगी। इस बेंच कैंप में समस्त विभागों के जिला प्रमुखों द्वारा बच्चों से संबंधित प्रकरणों की सुनवाई कर त्वरित निराकरण किया जाएगा। 
      कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने बताया कि इस दौरान राष्ट्रीय आयोग के साथ साथ मध्यप्रदेष राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्यगण भी मौजूद रहेंगे तथा बाल अधिकारों से जुड़ी समस्याओं को सुनकर उनका मौके पर ही निराकरण करेंगे।  कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने बताया कि इस बेंच कैंप में मेडिकल बोर्ड के डॉक्टर्स निःषक्त बच्चों के विकलांगता प्रमाण पत्र मौके पर ही बनायेंगे। साथ ही जरूरतमंद निःषक्त बच्चों को कृत्रिम अंग व उपकरण वितरण व उनके निःषुल्क उपचार की व्यवस्था भी इस बेंच कैंप के दौरान रहेगी। श्रीमती सुन्द्रियाल ने बताया कि निःषक्त बच्चों के यूडीआईडी कार्ड व बसों में रियायती दरों में यात्रा करने हेतु बस पास के लिए भी आवष्यक व्यवस्था कैंप स्थल पर की गई है। 

No comments:

Post a Comment