AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 26 December 2019

टीकाकरण के लिए ग्रामवार डाटा तैयार किया जायेगा

टीकाकरण के लिए ग्रामवार डाटा तैयार किया जायेगा

खण्डवा 26 दिसम्बर, 2019 - प्रदेष के मुख्य सचिव श्री एस.आर. मोहन्ती ने अधिकारियों को टीकाकरण का ग्रामवार डाटा विकसित करने के निर्देश दिये हैं। जारी निर्देष में उन्होंने कहा है कि ग्राम स्तर पर बच्चों और महिलाओं के टीकाकरण की अद्यतन स्थिति राज्य-स्तर पर भी उपलब्ध हो, जिससे शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके। उल्लेखनीय है कि 6 जनवरी 3 फरवरी और 2 मार्च से सघन टीकाकरण अभियान संचालित किया जाएगा। इसके अन्तर्गत पिछले टीकाकरण अभियान में छूटे बच्चों तथा महिलाओं का टीकाकरण सुनिश्चित किया जाएगा। इसके लिए सुदूरवर्ती क्षेत्रों, शहरी बस्तियों में विशेष अभियान चलाया जाएगा। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, आयुष, वन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, स्कूल शिक्षा, शहरी विकास, चिकित्सा शिक्षा, महिला-बाल विकास, अनुसूचित जनजाति विकास तथा खेल एवं युवक कल्याण विभाग को भी अभियान में दायित्व सौंपा गया है। इस अभियान में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों को जिला तथा विकासखण्ड स्तर पर पुरस्कार प्रदान किए जायेंगे।

No comments:

Post a Comment