AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 21 December 2019

बाल अधिकार संरक्षण आयोग के बेंच कैंप की तैयारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

बाल अधिकार संरक्षण आयोग के बेंच कैंप की तैयारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

खण्डवा 21 दिसम्बर, 2019 - राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई दिल्ली द्वारा आगामी 23 दिसम्बर को खंडवा जिले में बेंच कैंप का आयोजन स्थानीय कलेक्ट्रेट कार्यालय खंडवा में प्रातः 9 बजे से किया जा रहा है। इस दौरान बाल श्रम, बाल हिंसा, बाल भिक्षावृत्ति तथा बाल अधिकारों से जुड़े सभी तरह के प्रकरणों की सुनवाई बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों द्वारा की जायेगी। इस बेंच कैंप में समस्त विभागों के जिला प्रमुखों द्वारा बच्चों से संबंधित प्रकरणों की सुनवाई कर त्वरित निराकरण किया जाएगा। अपर कलेक्टर श्रीमती नंदा भलावे कुषरे ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देष दिए कि इस आयोजन का व्यापक प्रचार प्रसार जिले के सभी गांवों व सभी शहरों में किया जाये, ताकि अधिक से अधिक लोग अपनी समस्याएं आयोग के समक्ष रख सके। बैठक में आयोग की प्रतिनिधि के रूप में सुश्री शाईस्ता खान शाह व जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्रीमती अंषुबाला मसीह भी मौजूद थीं। 
अपर कलेक्टर श्रीमती कुषरे ने सभी अधिकारियों से कहा कि बेंच कैंप के दिन 23 दिसम्बर को 9 बजे से पूर्व सभी अधिकारी अनिवार्य रूप से कलेक्ट्रेट मंे उपस्थित हो जाये। उन्होंने नगर निगम आयुक्त को निर्देष दिए कि आयोग के बेंच कैंप के दौरान आने वाले आवेदकों के लिए पेयजल, अस्थाई शौचालय की व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि बेंच कैंप के दौरान सफाई कर्मी दिनभर लगातार कलेक्ट्रेट परिसर में सफाई का कार्य सतत करते रहे। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आयोग की बेंच कैंप के दौरान मेडिकल बोर्ड के डॉक्टर्स की ड्यूटी लगाने के निर्देष भी दिए। उन्होंने उप संचालक सामाजिक न्याय को निःषक्त बच्चों के यूडीआईडी कार्ड व बसों में रियायती दरों में यात्रा करने हेतु बस पास के लिए भी आवष्यक व्यवस्था करने हेतु निर्देषित किया। अपर कलेक्टर श्रीमती कुषरे ने सभी एसडीएम तथा जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को इस दौरान उपस्थित रहकर अपने अपने क्षेत्र से आने वाले आवेदकों के लिए आवष्यक व्यवस्था सुनिष्चित करने के निर्देष दिए।  

No comments:

Post a Comment