AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 27 December 2019

अधिकारियों ने ग्राम बोरीसराय एवं सडि़यापानी में ग्रामीणों की सुनी समस्याएं

‘‘आपकी सरकार आपके द्वार‘‘ कार्यक्रम के तहत

अधिकारियों ने ग्राम बोरीसराय एवं सडि़यापानी में ग्रामीणों की सुनी समस्याएं 


खण्डवा 27 दिसम्बर, 2019 - ‘‘आपकी सरकार आपके द्वार‘‘ कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिंह ने हरसूद विकासखण्ड के ग्राम बोरीसराय एवं सडि़यापानी का दौरा कर वहां के ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने ग्राम सडि़यापानी ग्राम का भ्रमण कर वहां संचालित हाई स्कूल, प्राथमिक शाला, माध्यमिक विद्यालय, आंगनवाड़ी केन्द्र, उचित मूल्य दुकान, ग्राम पंचायत सहित विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया तथा ग्रामीणों से चर्चा कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली तथा उपस्थित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम हरसूद डॉ. परीक्षित झाडे़, कृषि, खाद्य, पशु चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के जिला व विकासखण्ड स्तरीय अधिकारीगण मौजूद थे। 
       जिला पंचायत के सीईओ श्री सिंह व अन्य अतिथियों ने ग्राम बोरीसराय में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर के दौरान विभिन्न हितग्राहियों को अनुग्रह सहायता योजना व लाड़ली लक्ष्मी योजना से संबंधित प्रमाण पत्र भी वितरित किए। जिला पंचायत सीईओ श्री सिंह ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि आज प्राप्त आवेदनों का निराकरण आज ही किया जाये। ग्राम सडि़यापानी में जिला पंचायत के सीईओ श्री सिंह ने स्कूल में बच्चों से मध्यान्ह भोजन के बारे में तथा आंगनवाड़ी में पोषण आहार व टीकाकरण के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने गांव की महिलाओं से स्वसहायता समूहों के माध्यम से आत्मनिर्भर होने की अपील की। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने ग्रामीणों को आयुष्मान भारत योजना के बारे में बताया। उप संचालक कृषि श्री गुप्ता ने बोरीसराय एवं सडि़यापानी के ग्रामीणों को खाद बीज वितरण की व्यवस्था के बारे में समझाया तथा उन्हें फसल में कीट प्रबंधन तथा सूरज धारा व अन्नपूर्णा योजना की जानकारी दी। 

No comments:

Post a Comment