AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 30 December 2019

आयुष्मान भारत योजना सुमित्रा बाई के लिए बनी वरदान

खुषियों की दास्ताँ

आयुष्मान भारत योजना सुमित्रा बाई के लिए बनी वरदान


खण्डवा 30 दिसम्बर, 2019 - खण्डवा विकासखंड के ग्राम जूनापानी निवासी सुमित्रा बाई जिनकी उम्र 65 वर्ष है, उनका पैर फिसलने के कारण कूल्हे की हड्डी खिसक गई थी। सुमित्रा बाई का बेटा अनिल पाल अपनी माँ के इलाज के लिए बहुत चिंतित था। इसी दौरान ग्राम की आंगनवाड़ी सहायिका क्षमा और आषा कार्यकर्ता नंदा पाल द्वारा उनको समझाईष दी गई  और अनिल अपनी माँ को जिला अस्पताल खंडवा लेकर आये और आयुष्मान कक्ष में जाकर आयुष्मान कार्ड बनाकर डॉ. महेन्द्र पवार को दिखाया गया। चिकित्सक द्वारा पूर्ण परीक्षण व जांच की गई। जाचं में पाया कि सुमित्रा बाई का हिप क्रेक था जिसके कारण तकलीफ हो रही है। चिकित्सक द्वारा उनके बेटे अनिल को बताया कि आपकी माँ का ऑपरेषन करना होगा जो आयुष्मान भारत निरामयम म.प्र. योजना के तहत् निःषुल्क किया जायेगा। गत 22 दिसम्बर को जिला चिकित्सालय में ही डॉ. विषाल अहके द्वारा सफलता पूर्वक सुमित्रा बाई का ऑपरेषन किया गया, जिससे सुमित्रा बाई अब ठीक है। उनका बेटा अनिल बताता है कि यह ऑपरेषन यदि अन्य निजी चिकित्सालय में करवाया जाता तो लगभग रू. 60 हजार का इलाज में खर्चा आता जोे उसके लिए संभव नही था। अनिल अपनी मां सुमित्रा बाई के अच्छे उपचार के लिए आयुष्मान भारत योजना और चिकित्सकों का धन्यवाद प्रकट करता है।

No comments:

Post a Comment