AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 21 December 2019

गांवों में मुनादी कर किया जा रहा है राष्ट्रीय बाल आयोग के बेंच कैंप का प्रचार

गांवों में मुनादी कर किया जा रहा है राष्ट्रीय बाल आयोग के बेंच कैंप का प्रचार

खण्डवा 21 दिसम्बर, 2019 - राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई दिल्ली द्वारा आगामी 23 दिसम्बर को खंडवा जिले में बेंच कैंप का आयोजन स्थानीय कलेक्ट्रेट कार्यालय खंडवा में प्रातः 9 बजे से किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में इस कार्यक्रम के प्रचार प्रसार के लिए कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देष दिए है। जबकि शहरी क्षेत्र में प्रचार प्रसार के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देषित किया गया है। महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अपने क्षेत्र के गांव के घर घर जाकर आयोग के बेंच कैंप की जानकारी ग्रामीणों को दे रही है। साथ ही आयोग के बेंच कैंप से संबंधित सामग्री ग्रामीण क्षेत्र के प्रमुख स्थानों पर चस्पा कर रही है। जनपद पंचायत खण्डवा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री महेन्द्र घनघोरिया ने बताया कि सभी गावों में कोटवारों को इस बेंच कैंप आयोजन की सूचना मुनादी के माध्यम से देने के निर्देष दिए गए है। 

No comments:

Post a Comment