AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 26 December 2019

स्वरोजगार योजना की मदद से अरविंद, चौकीदारी छोड़कर बना वाहन मालिक

खुषियों की दास्तां

स्वरोजगार योजना की मदद से अरविंद, चौकीदारी छोड़कर बना वाहन मालिक  

खण्डवा 26 दिसम्बर, 2019 - प्रदेष सरकार द्वारा प्रारंभ की गई स्वरोजगार योजनाओं की मदद से  बेरोजगार युवाओं के जीवन में खुषहाली आ रही है। अन्त्यवसायी सहकारी विकास समिति द्वारा संचालित मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की मदद से खण्डवा के दुबे कॉलोनी क्षेत्र के निवासी श्री अरविन्द पिता राजू कनाड़े जो कि कुछ माह पूर्व तक एक प्रायवेट कम्पनी में सुरक्षा गार्ड की नौकरी कर मात्र 7 हजार रूपये महीने कमाते थे। अब अरविन्द ने अन्त्यवसायी समिति की मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की मदद से मिली 3 लाख रूपये की मदद से लोडिंग वाहन खरीद लिया है, जिससे बैंक लोन की किष्त चुकाने के बाद भी हर महीने 25-30 हजार रूपये आसानी से कमा लेते हैं। अरविन्द ने बताया कि बैंक ऑफ इण्डिया मण्डी शाखा खण्डवा द्वारा दिए गए 3 लाख रू. ऋण के साथ 90 हजार रूपये अनुदान भी उन्हें मिल गया।  अरविन्द का मानना है कि इस धंधे में जितनी मेहनत करो कमाई उतनी अधिक होती है, इसलिए वे 12 से 15 घंटे लोडिंग वाहन चलाकर अपने परिवार व बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाने में लगे है। अरविन्द अपनी बढ़ी हुई आय से अपने परिवार की परवरिष अच्छी तरह कर पा रहे है।

No comments:

Post a Comment