AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 28 December 2019

नगरीय प्रषासन आयुक्त श्री नरहरि ने स्वच्छता सर्वेक्षण संबंधी कार्य देखें

नगरीय प्रषासन आयुक्त श्री नरहरि ने स्वच्छता सर्वेक्षण संबंधी कार्य देखें


खण्डवा 28 दिसम्बर, 2019 - नगरीय प्रषासन एवं जनसम्पर्क विभाग के आयुक्त श्री पी. नरहरि ने शनिवार को खण्डवा में स्वच्छ भारत मिषन (शहरी) अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यो का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल स्वच्छ भारत मिषन के संचालक श्री मनीष सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोषन कुमार सिंह, अपर आयुक्त सुश्री मीनाक्षी सिंह व नगर निगम आयुक्त श्री हिमांषु सिंह सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे। उन्होंने दादाजी दरबार में चढ़ाये जाने वाले फूलों से जैविक खाद तैयार करने की इकाई का अवलोकन किया। फूलों से जैविक खेती तैयार करने वाले स्वसहायता समूह की महिलाओं मथूरा बाई, सुषीला बाई, संतोष, ललीता व जीवन बाई से भी उन्होंने चर्चा की। महिलाओं ने आयुक्त श्री नरहरि को बताया कि वह विगत 3 माह से फूलों से जैविक खाद तैयार करने का कार्य कर रही है। महिलाओं ने बताया कि फूलों व पत्तों को जैविक तैयार करने के लिए नाडेप टाके में गोबर व पानी डालकर रखा जाता है, जिससे कुछ दिनों में अच्छी जैविक खाद तैयार हो जाती है। आयुक्त श्री नरहरि ने श्री हिमांषु सिंह को निर्देष दिए कि वे सब्जी मण्डी से निकलने वाले हरे, गीले कचरे तथा शहर के अन्य बड़े मंदिरों से भी वहां चढ़ाये गए फूलों व पत्तो से खाद बनाने के लिए अलग-अलग इकाई स्थापित करें, ताकि बड़ी मात्रा में जैविक खाद तैयार हो सके।
इसके अलावा आयुक्त श्री नरहरि ने स्लॉटर हाउस से निकलने वाले वेस्ट मटेरियल से मीथेन गैस बनाने के लिए निर्माणाधीन इकाई को भी देखा। उन्होंने स्लॉटर हाउस के आसपास साफ सफाई व्यवस्था सुधारने के निर्देष भी नगर निगम आयुक्त को दिए। आयुक्त श्री नरहरि ने पंधाना रोड स्थित सब्जी मण्डी में सफाई व्यवस्था देखकर नाराजगी प्रकट की तथा सफाई के लिए नियुक्त ठेकेदार को हटाकर अन्य एजेंसी को यह कार्य दिलाने के निर्देष दिए। आयुक्त श्री नरहरि ने ट्रेचिंग ग्राउण्ड जाकर वहां मटेरियल रिकवरी फेसेलिटि सेंटर भी देखा जहां खण्डवा शहर के विभिन्न वार्डो से डोर टू डोर कचरा कलेक्षन वाहनों के माध्यम से आने वाले कचरे की छटाई करने के बाद गीले कचरे से जैविक खाद तैयार करने की इकाई स्थापित की गई है। उन्होंने नगर निगम आयुक्त श्री सिंह को निर्देष दिए कि शहर में प्रचार प्रसार कर नागरिकों को गीला व सूखा कचरा अलग अलग एकत्र करने तथा कचरा कलेक्षन वाहन में भी अलग अलग डालने के लिए प्रेरित करने के लिए कहा। 

No comments:

Post a Comment