AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 26 December 2019

सागर ने स्वरोजगार योजना से खोली किराने की दुकान, तो घर में आई खुषहाली

खुषियों की दास्तां

सागर ने स्वरोजगार योजना से खोली किराने की दुकान, तो घर में आई खुषहाली

खण्डवा 26 दिसम्बर, 2019 - नागचून रोड खण्डवा निवासी सागर सोनी पढ़ाई लिखाई करने के बाद खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते थे, लेकिन घर की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण पूंजी के अभाव में नही कर पा रहे थे। एक दिन उनके मित्र ने सलाह दी कि उद्योग विभाग से स्वयं का रोजगार शुरू करने के लिए ऋण मिल सकता है। अगले ही दिन सागर उद्योग विभाग पहुंच गए और वहां जाकर पूछताछ की तो वहां उन्हें मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के बारे में पता लगा। सागर ने किराने की दुकान खोलने के लिए ऋण हेतु आवेदन कर दिया, जिसके बाद उन्हें बैंक आॅफ इण्डिया की पड़ावा शाखा से 4 लाख रू. का ऋण स्वीकृत हो गया है, जिसकी मदद से सागर ने किराने की दुकान खोल दी। कुछ ही दिनों में दुकान चल निकली। अब सागर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हो गया है और अपने परिवार का पालन पोषण बहुत अच्छी तरह कर पा रहा है।

No comments:

Post a Comment