AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday, 12 December 2019

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की बेंच 23 दिसम्बर को खंडवा में

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की बेंच 23 दिसम्बर को खंडवा में
खण्डवा 12 दिसम्बर,, 2019 -  आगामी 23 दिसंबर को राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की बेंच का आयोजन स्थानीय कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे  तक होगा। इस अवसर पर बाल अधिकार संरक्षण आयोग बच्चों से संबंधित प्रकरणों की सुनवाई कर प्रकरणों का त्वरित निराकरण करेगा। इस आयोजन की तैयारियों की समीक्षा म.प्र. राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य श्री द्रविंद्र मोरे की अध्यक्षता में जिला पंचायत के सभागृह में आयोजित जिला अधिकारियों की बैठक में की। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री रोशन कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रकाश परिहार, डिप्टी कलेक्टर  सुश्री आरती सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी अंशु बाला मसीह सहायक संचालक श्रीमती मीना कांता एक्का स्वास्थ्य विभाग श्रम विभाग माइनिंग विभाग सामाजिक कल्याण विभाग के जिला अधिकारी बैठक में शामिल रहे। सदस्य राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग श्री द्रविंद्र मोरे ने समस्त जिला अधिकारियों को निर्देशित किया कि  23 दिसंबर  को राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की बेंच, व शिविर के दौरान अधिकारी स्वयं उपस्थित रहें अपने प्रतिनिधियों को न भेजें। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री रोशन कुमार सिंह ने बैठक में निर्देष दिये कि इस कार्यक्रम का प्रचार प्रसार समस्त जनपद तथा ग्राम पंचायत में मुनादी करवाकर किया जाए। 

No comments:

Post a Comment