AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday, 11 December 2019

पोलिंग बूथ पर 16 दिसम्बर से 15 जनवरी तक मतदाता सूची प्रदर्शित होगी

पोलिंग बूथ पर 16 दिसम्बर से 15 जनवरी तक मतदाता सूची प्रदर्शित होगी
मतदाता सूची में नाम जुडवाने हेतु फार्म 6 भरें , गल्तियां सुधारने हेतु फार्म 8 भरें
  खण्डवा 11 दिसम्बर, 2019 -  भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के तहत जिले के सभी 1152 मतदान केंद्रों पर आगामी 16 दिसम्बर सोमवार से 15 जनवरी 2020 तक फोटोयुक्त प्रारुप मतदाता सूची प्रदर्शित की जायेगी, जिसे देखकर मतदाता यह सुनिश्चित कर सकेंगे कि उनका नाम मतदाता सूची में है या नहीं। यदि नाम है तो उसमें कोई गलती तो नहीं है, यदि कोई गलती है तो उसे सुधारने हेतु 8 नंबर फार्म भर सकेंगे। इसके अलावा नये नाम जुडवाने के लिये 06- नंबर फार्म भरा जायेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती तन्वी सुंद्रियाल ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने निकटतम मतदान केन्द्र पर जाकर प्रारुप मतदाता सूची देखें तथा देखकर मतदाता यह सुनिश्चित कर लें कि उनका नाम मतदाता सूची में है या नहीं। 
नया नाम जुडवाने के लिये ये दस्तावेज साथ लेकर जायें
      कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सुंद्रियाल ने नागरिको से कहा है कि वे नया नाम जुडवाने नया कार्ड बनवाने के लिये दो रंगीन पासपोर्ट साईज फोटो, राशन कार्ड की फोटो कॉपी या आधार कार्य की फोटो कॉपी या 18 वर्ष के होने संबंधी जन्मतिथि प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी तथा घर के किसी एक सदस्य के वोटर कार्ड की फोटो कापी साथ में लेकर अवष्य जाएं।

No comments:

Post a Comment