AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday, 11 December 2019

दिव्यांग विद्यार्थी 16 तक कर सकते हैं आवेदन

दिव्यांग विद्यार्थी 16 तक कर सकते हैं आवेदन
खण्डवा 11 दिसम्बर, 2019 -  सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांग विद्यार्थियों को हायर सेकेंडरी परीक्षा के पश्चात मेडिकल, इंजीनियरिंग, कम्प्यूटर एवं प्रबंधन में स्नातक या स्नातकोत्तर स्तर की उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु शासकीय, अशासकीय महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों में नियमित रूप से अध्ययनरत दिव्यांग विद्यार्थियों को शासकीय महाविद्यालयों में लिए जाने वाले शिक्षण शुल्क का भुगतान किये जाने के लिए आवेदन पत्र 16 दिसम्बर तक संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण कार्यालय डी ब्लाक पुराना सचिवालय में जमा कर सकते हैं।
संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण भोपाल ने बताया कि महाविद्यालयों में अध्ययनरत जो दिव्यांग विद्यार्थी आवेदन फार्म भरने से छूट गए हैं उन्हें आवेदन पत्र जमा करने के लिए दो सप्ताह का अतिरिक्त समय दिया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि पूर्व में 30 नवम्बर निर्धारित की गई थी।

No comments:

Post a Comment