AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday, 9 November 2018

अंतिम दिन भी चारों विधानसभा क्षेत्रों में जमा हुए नाम निर्देषन पत्र

अंतिम दिन भी चारों विधानसभा क्षेत्रों में जमा हुए नाम निर्देषन पत्र

खण्डवा 09 नवम्बर, 2018 - भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को नाम निर्देषन पत्र की अंतिम तिथि थी। शुक्रवार को जिले के मांधाता विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार को जिन प्रत्याषियों ने अपने नाम निर्देषन पत्र जमा कराये, उनमें श्री अनिल ने बसपा की ओर से, श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने भाजपा की ओर से, श्री नारायण सिंह पटेल ने इंडियन नेषनल कांग्रेस की ओर से,  श्री उत्तमपाल सिंह ने इंडियन नेषनल कांग्रेस की ओर से, श्री बलीराम ने गोड़वाना गणतंत्र पार्टी की ओर से, श्री चेतराम ने निर्दलीय तथा श्री दौलत सिंह ने निर्दलीय प्रत्याषी के रूप में अपने नाम निर्देषन पत्र रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती ममता खेड़े के समक्ष जमा करायें। 
पंधाना विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार को जिन प्रत्याषियों ने अपने नाम निर्देषन पत्र जमा कराये, उनमें श्री रामप्रसाद दांगोरे ने भारतीय जनता पार्टी की ओर से, रूपाली बारे ने इंडियन नेषनल कांग्रेस की ओर से तथा निर्दलीय प्रत्याषी के रूप में अलग अलग नाम निर्देषन पत्र प्रस्तुत किए। छाया मोरे ने इंडियन नेषनल कांग्रेस की ओर से, श्री बहादुर सिंह ने बहुजन समाज पार्टी की ओर से, रेखा मोरे ने बहुजन संघर्ष दल की ओर से, श्री दारासिंग पटेल ने निर्दलीय, गंगाबाई ने निर्दलीय, श्री सुंदरसिंग ने आम आदमी पार्टी की ओर से, श्री छगन  ने निर्दलीय, श्री प्रेमलाल ने निर्दलीय, श्री चंदरसिंह भाटे ने भारतीय वीर दल की ओर से अपना नाम निर्देषन पत्र रिटर्निंग अधिकारी श्री आर.एस. बालोदिया के समक्ष जमा कराया। 
खण्डवा विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार को जिन प्रत्याषियों ने अपने नाम निर्देषन पत्र जमा जमा कराये, उनमें श्री सम्पत ने बहुजन समाज पार्टी की ओर से, श्री पन्नालाल गिनारे ने निर्दलीय, श्री कौषल ने निर्दलीय प्रत्याषी के रूप में तथा भारतीय जनता पार्टी की ओर से अलग अलग नाम निर्देषन पत्र प्रस्तुत किए। इसके अलावा श्री देवेन्द्र वर्मा ने भारतीय जनता पार्टी की ओर से, श्री कुन्दन मालवीय ने इंडियन नेषनल कांग्रेस की ओर से तथा श्री राजकुमार ने इंडियन नेषनल कांग्रेस एवं सपाक्स की ओर से अलग अलग नाम निर्देषन पत्र प्रस्तुत किए। साथ ही श्री आनंद मोहे ने निर्दलीय, श्री स्वरूप चंद ने निर्दलीय एवं श्री नन्नू कौषल ने निर्दलीय प्रत्याषी के रूप में अपने नाम निर्देषन पत्र रिटर्निंग अधिकारी श्री एस.के. पाण्डे के समक्ष जमा कराया। 
रिटर्निंग अधिकारी हरसूद विधानसभा क्षेत्र श्री जगदीष मेहरा ने बताया कि हरसूद विधानसभा क्षेत्र के लिए नाम निर्देषन पत्र जमा होने के अंतिम दिन तक कुल 10 अभ्यार्थियों ने अपने नाम निर्देषन पत्र जमा कराये है, उनमें कुंवर विजय शाह ने भारतीय जनता पार्टी की ओर से, श्री सुखराम साल्वे ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की ओर से, प्रमिला चौहान ने आम आदमी पार्टी की ओर से, श्री विजय सिंह उईके ने बहुजन समाज पार्टी की ओर से, बिंदिया बाई ने सपाक्स की ओर से , श्री दयाराम ने षिवसेना की ओर से, श्री दिव्यादित्य शाह, श्री रामलाल व भैयालाल ने निर्दलीय प्रत्याषी की ओर से व श्री राधेष्याम ने गोड़वाना गणतंत्र पार्टी की ओर से अपने नाम निर्देषन पत्र जमा करायें है।

No comments:

Post a Comment