AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday, 10 October 2018

अनुमति लेकर ही आयोजन करें, ध्वनि विस्तारक यंत्रों के प्रयोग की अनुमति लें - कलेक्टर श्री गढ़पाले

अनुमति लेकर ही आयोजन करें, ध्वनि विस्तारक यंत्रों के प्रयोग की अनुमति लें - कलेक्टर श्री गढ़पाले
नवदुर्गा झांकियों व रावण दहन कार्यक्रम के आयोजकों की बैठक सम्पन्न

खण्डवा 10 अक्टूबर, 2018 - आगामी दिनों में नवरात्रि एवं विजयादषमी पर्व मनाया जाएगा। इन त्यौहारो को शहर में सद्भावपूर्ण, शांतिपूर्ण रूप से मनाये जाने के उद्देष्य से बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में नवदुर्गा झांकियों व रावण दहन कार्यक्रम के आयोजकों की बैठक कलेक्टर श्री विषेष गढ़पाले की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री गढ़पाले ने कहा कि देर रात्रि में गरबा कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति नहीं दी जायेगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी अपने परिवार के साथ गरबा व नवदुर्गा की झांकियां देखना चाहता है, लेकिन देर से कार्यक्रम प्रारंभ होने के कारण नहीं देख पाता है। अतः यह कार्यक्रम समय पर शुरू किया जाये और प्रयास किया जाये कि 10 बजे तक सम्पन्न हो जाये। उन्होंने सभी गरबा स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देष भी दिए। उन्होंने कहा कि धार्मिक पर्वो के दौरान डीजे व तीव्र ध्वनि वाले यंत्रों के प्रयोग की अनुमति सर्वोच्च न्यायालय के निर्देषानुसार रात्रि 10 बजे तक ही दी जा सकेगी। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी.के. नागेन्द्र, अपर कलेक्टर श्री बी.एस. इवने, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र तारणेकर सहित विभिन्न अधिकारी व समिति के सदस्यगण मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर श्री गढ़पाले ने कहा कि नवरात्रि पर्व पर लगाए जाने वाले पाण्डालों में मतदाता जागरूकता संबंधी फ्लेक्स व बेनर भी लगाने के निर्देष दिए। 
बैठक में कलेक्टर श्री गढ़पाले ने कहा कि त्यौहारों के दौरान अषांति फैलाने वालों के विरूद्ध सख्ती से निपटा जायेगा। उन्होंने नवरात्रि पर्व पर सभी आयोजकों से अस्थाई विद्युत कनेक्षन लेने की अपील की। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने सभी आयोजकों से अपील की कि वे प्लास्टर आॅफ पेरिस की दुर्गा प्रतिमाएं स्थापित न करें बल्कि ईको फ्रेंडली मिट्टी की मूर्तियां स्थापित करें। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने त्यौहारों के दौरान शहर की सड़कों की मरम्मत कराने तथा मार्ग पर साफ सफाई, प्रकाष व्यवस्था कराने के निर्देष आयुक्त नगर निगम को दिए। उन्होंने कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आपसी भाईचारे व सद्भाव के साथ त्यौहार मनाये तथा गत दिनों आयोजित शांति समिति की बैठक में तय किये गये प्रावधानों का सभी पालन करें।  
पुलिस अधीक्षक श्रीमती मिश्र ने बैठक में कहा कि देष व प्रदेष की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुये त्यौहारों पर शांति व्यवस्था बनाये रखना तथा मिल जुलकर रहना सभी के लिए जरूरी है। उन्होंने कहा कि नवरात्रि पर्व पर गरबा तथा झांकियों के कार्यक्रम निर्धारित समय सीमा में ही आयोजित किए जाये तथा त्यौहारों के दौरान आयोजित चल समारोह निर्धारित मार्ग से ही होकर निकाले जाये। उन्होंने रावण दहन कार्यक्रम के दौरान कोई दुर्घटना न हो इसके लिए सभी सुरक्षात्मक उपाय करने के लिए भी सभी आयोजकों से कहा। उन्होंने कहा कि सभी धार्मिक आयोजन ही निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान विधिवत अनुमति लेकर ही किए जायें तथा कोलाहल नियंत्रण अधिनियम का सख्ती से पालन सुनिष्चित किया जायें।

No comments:

Post a Comment