बीएलओ अधिकाधिक मतदान करायें,सेक्टर आॅफिसर मतदान के दिन सतत भ्रमण करें - कलेक्टर श्री गढ़पाले
खण्डवा विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर आॅफिसर्स व बीएलओ की बैठक में दिए निर्देष
खण्डवा 10 अक्टूबर, 2018 - विधानसभा निर्वाचन तैयारियों की समीक्षा के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विषेष गढ़पाले विधानसभावार संबंधित क्षेत्र के बीएलओ, पंचायत सचिवो, ग्राम रोजगार सहायकों तथा सेक्टर अधिकारियों की संयुक्त बैठक ले रहे है। इसी क्रम में उन्होंने बुधवार को खण्डवा के गौरीकुंज सभाकक्ष में आयोजित बैठक में उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को निर्देष दिए कि विधानसभा निर्वाचन की आदर्ष आचरण संहिता का सभी पालन सुनिष्चित करें। उन्होंने सभी पंचायत सचिवों व रोजगार सहायकों से कहा कि वे अपने-अपने गांव के मतदाता सुविधा केन्द्र स्थापित करायें तथा मतदान के दिन मतदाताओं को आवष्यक मार्गदर्षन दें व उनकी मतदान के लिए आवष्यक मदद करें। उन्होंने सभी बीएलओ से कहा कि मतदाता पर्ची पहले से संबंधित मतदाताओं को बांट दें। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्र के 200 मीटर क्षेत्र में कोई भी राजनीतिक दल का कार्यालय स्थापित न हो यह भी सुनिष्चित किया जायें। उन्होंने मतदान केन्द्रों में रेम्प निर्माण, प्रकाष व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था करायें तथा पंचायत क्षेत्र के सभी भवनों में सम्पत्ति विरूपण अधिनियम का पालन सुनिष्चित करने के निर्देष दिए। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी.के. नागेन्द्र, अपर कलेक्टर श्री बी.एस. इवने, सहायक कलेक्टर श्री सौरभ सोनवणे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र तारणेकर एवं एसडीएम श्री संजीव पाण्डे भी मौजूद थे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गढ़पाले ने सभी पंचायत सचिवों व रोजगार सहायकों से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्र में मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करें। उन्होंने कहा कि मतदान कराने के लिए आने वाले मतदान दलों की गांव में रूकने तथा उनके भोजन आदि की व्यवस्था के लिए पंचायत सचिवों से कहा, ताकि मतदान दलों को कोई परेषानी न हो। उन्होंने सभी बीएलओ से कहा कि मतदान के लिए ग्रामीणों को प्रेरित करें तथा प्रयास करें कि गांव में अधिक से अधिक लोग मतदान दिवस पर मतदान के दिन मतदान कर सके। उन्होंने पंचायत सचिवों व रोजगार सहायकों से कहा कि जो निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुके है उन्हें निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान चालू रखा जाये तथा जो कार्य स्वीकृत हो गए लेकिन अभी प्रारंभ नहीं हुए है उन्हें निर्वाचन प्रक्रिया के बाद ही प्रारंभ किया जाये।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गढ़पाले ने कहा कि ग्राम रोजगार सहायक व बीएलओ अपने क्षेत्र के मतदान केन्द्र में यदि फर्नीचर की कमी हो तो वहां व्यवस्था कराये। उन्होंने सभी बीएलओ से कहा कि मतदान के दिन शतायु मतदाताओं का तिलक लगाकर स्वागत करें तथा निःषक्त व दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था भी करें ताकि वे आसानी से मतदान कर सके। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गढ़पाले ने सभी सेक्टर अधिकारियों से कहा कि वे मतदान के दिन लगातार अपने क्षेत्र के मतदान केन्द्रों पर भ्रमण करते रहे तथा मतदान दलों को आने वाली समस्याओं का निराकरण भी करें। उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर अधिकारी यह सुनिष्चित करें कि मतदान दिवस पर उनके क्षेत्र के मतदान केन्द्रों मंे स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान चलता रहे।
कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बैठक में कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान वल्नरेवल मतदान केन्द्रों के बीएलओ सुनिष्चित करे कि उनके क्षेत्र के मतदाता स्वतंत्र रूप से अपने पसंद के प्रत्याषी के पक्ष में मतदान कर सके, इसके लिए आवष्यकता अनुसार पुलिस का सहयोग भी लिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि विधानसभा निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेष लागू किए जा चुके है। सभी शस्त्र लायसेंस निलंबित कर शस्त्र पुलिस थाने में जमा कराने के निर्देष लागू किए जा चुके है। उन्होंने सभी अधिकारी कर्मचारियों से कहा कि निर्वाचन के दौरान अपने-अपने क्षेत्रों में शांति व्यवस्था कायम रखने में पुलिस की मदद लेते रहे।
No comments:
Post a Comment