AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday, 10 October 2018

विधानसभा निर्वाचन के संबंध में सीमावर्ती जिलों के अधिकारियों की बैठक संपन्न

विधानसभा निर्वाचन के संबंध में सीमावर्ती जिलों के अधिकारियों की बैठक संपन्न
हरदा, बैतूल व खण्डवा के कलेक्टर्स , पुलिस अधीक्षक, परिवहन व आबकारी अधिकारी हुए शामिल

खण्डवा 10 अक्टूबर, 2018 - आगामी विधानसभा निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए पड़ोसी जिलों बैतूल व हरदा के कलेक्टर्स, पुलिस अधीक्षक, जिला आबकारी अधिकारी, जिला परिवहन अधिकारी, सीमावर्ती क्षेत्र के एसडीएम, व एसडीओपी की बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में होशंगाबाद के पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री रामाश्रय चौबे, कलेक्टर खण्डवा श्री विषेष गढ़पाले, कलेक्टर बैतूल श्री शशांक मिश्र, कलेक्टर हरदा श्री एस. विश्वनाथन, पुलिस अधीक्षक खण्डवा श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र, पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री डी.आर. तेनीवार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी खण्डवा श्री डी.के. नागेन्द्र, अपर कलेक्टर श्री बी.एस. इवने, सहायक कलेक्टर श्री सौरभ सोनवणे सहित तीनों जिलों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बैठक में कहा कि तीनों जिलों के सीमावर्ती क्षेत्र में पदस्थ अधिकारी कर्मचारियों के मोबाइल नम्बर का आदान प्रदान करने के लिए तीनों जिलों के अधिकारियों के मोबाइल नम्बर का एक संयुक्त वाॅटसअप ग्रुप आज ही बना लिया गया है। उन्होंने कहा कि जानकारी के आदान प्रदान से अपराधियों व शरारती तत्वों पर प्रभावी तरीके से कार्यवाही की जा सकेगी। उन्होंने कहा कि  निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान अवैध शराब, अवैध वाहन, अवैध रूप से नगदी लाये जाने पर प्रभावी रोक लगाने के लिए जरूरी है कि तीनों जिलों के अधिकारी जानकारी का आदान प्रदान करते रहें। बैठक में सीमावर्ती क्षेत्र में कहां चेकपोस्ट बनाए जायेंगे वो स्थान तय किए गए। साथ ही स्थापित होने वाले सभी चेक पोस्ट पर नाइट विजन सीसीटीवी केमरे लगाने के साथ साथ संबंधित जिलों के राजस्व, पुलिस, आबकारी व परिहवन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को चेक पोस्ट पर तैनात करने का निर्णय लिया गया। 
पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री चौबे ने बैठक में कहा कि तीनों जिलों के अधिकारियों के आपसी समन्वय से स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव कराने तथा अपराधियों व शरारती तत्वों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने में मदद मिलेगी। उन्होंने वन क्षेत्रों में स्थापित नाकों पर वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को भी तैनात करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि सभी जिला आबकारी अधिकारी सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित शराब की दुकानों के स्टाॅक व बिक्री की नियमित माॅनिटरिंग करें तथा एक जिले से दूसरे जिले में जाने वाली शराब के अवैध परिवहन पर भी नजर रखी जाये। उन्होंने कहा कि सीमा पर तैनात कर्मचारियों को कुछ कुछ दिनों के बाद बदलते रहे।  
पुलिस अधीक्षक श्रीमती मिश्र ने बैठक में दोनों जिलों के सीमावर्ती क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों की सूची आदान प्रदान करने की बात कही, ताकि सीमावर्ती क्षेत्र में अपराधियों पर चुनाव के दौरान नजर रखी जा सके। हरदा व बैतूल कलेक्टर ने भी अपने-अपने जिलों की सीमा पर तैनात होने वाले अधिकारी कर्मचारियों की जानकारी साझा करने पर सहमति जताई। उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग के दिषा निर्देषानुसार आगामी दिनों में आयोजित होने वाले विधानसभा निर्वाचन में मतदाता स्व़तंत्र व निष्पक्ष रूप से निर्भीक होकर मतदान कर सकें, इसके लिए सीमावर्तीय जिलों के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की जाती है। निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान शरारती तत्वों का जिले में प्रवेष ना हो इसके लिए जिलों के सीमावर्ती स्थानों पर नाका बंदी करने तथा सीमा पर वीडियो सर्विलेंस टीम, स्थैतिक सर्विलेंस टीम तथा उड़न दस्तों को सीमावर्ती क्षेत्र में तैनात किया जा रहा है। 

No comments:

Post a Comment