बाल सांसदों को पर्यटन निगम के होटलों में दी जायेगी विषेष छूट
- पर्यटन निगम अध्यक्ष श्री भौमिक
बच्चों को उनके अधिकार दिलायेगा बाल आयोग- अध्यक्ष डॉ. शर्मा
हनुवंतिया की ‘‘बाल संसद‘‘ में ज्वलंत मुद्दों पर हुई चर्चा
खण्डवा 9 नवम्बर, 2017 - मध्यप्रदेष बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा गुरूवार को हनुवंतिया में बाल संसद का आयोजन किया गया। बाल संसद में खण्डवा एवं बुरहानपुर जिलों के लगभग 600 विद्यार्थी शामिल हुए तथा बाल संसद की कार्यवाही के दौरान पक्ष व विपक्ष के बाल सांसदो के बीच विभिन्न ज्वलंत मुद्दों पर तीखी बहस भी हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मध्यप्रदेष राज्य पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष श्री तपन भौमिक ने अपने संबोधन में आज की बाल संसद में शामिल होने वाले बच्चों को मध्यप्रदेष पर्यटन निगम के होटलों में 30 प्रतिषत छूट देने की घोषणा की। उन्होंने इस दौरान बाल संसद में विषिष्ट अतिथि के रूप में शामिल बच्चों को पर्यटन निगम के होटल में एक दिन व एक रात रूकने व खाने-पीने की सुविधा उपलब्ध कराने की घोषणा भी की। मध्यप्रदेष बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष श्री राघवेन्द्र शर्मा, वरिष्ठजन कल्याण आयोग के अध्यक्ष श्री विभीषण सिंह , पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन, बाल आयोग के सदस्य श्री आषीष कपूर, अमिता जैन, निर्मला बारेला भी इस दौरान उपस्थित थे। बाल संसद के दौरान सिंगरौली जिले के ग्राम बुधेला के विद्या वादिनी पब्लिक स्कूल के ऐसे 2 बच्चों आषुतोष शर्मा व रामलखन पटेल को विषिष्ट अतिथि के रूप में सम्मानित किया गया, जिन्होंने कार्यक्रम में अपने दोनों हाथों से एक साथ हिन्दी व अंग्रेजी में लिखने की कला का प्रदर्षन किया।
मध्यप्रदेष बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष श्री शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों के अधिकारों के लिए प्रदेष सरकार ने बाल अधिकार संरक्षण आयोग गठित किया है। आयोग द्वारा बच्चों को उनके अधिकार दिलाने के साथ साथ बाल श्रम को रोकने की दिषा में भी हमेषा प्रयास किये जाते है। संसद की कार्यवाही के दौरान पक्ष व विपक्ष के बाल सांसदों ने षिक्षा का अधिकार अधिनियम के माध्यम से सभी को निःषुल्क षिक्षा दिलाने, ब्लूव्हेल गेम पर रोक लगाने , मीडिया को सकारात्मक खबरों को दिखाने, स्टार्ट अप इंडिया कार्यक्रम जैसे विभिन्न मुद्दो पर चर्चा की। बाल सांसदों ने संसद की कार्यवाही के दौरान बाल श्रम पर सख्ती से रोक लगाने की मांग की।
कार्यक्रम के प्रारंभ में रोषन-मौसम पिक्चर्स भोपाल व श्रीमती मधुमिता नकवी के निर्देषन में ‘‘नमामि देवि नर्मदे‘‘ नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई, जिसे उपस्थित बाल सांसदों ने खूब सराहा। कार्यक्रम में बाल अधिकार आयोग की जानकारी लेने वाली एक फिल्म का प्रदर्षन भी किया गया।
No comments:
Post a Comment