AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 22 November 2017

पुरूष नसबंदी शिविर आयोजित होंगे

पुरूष नसबंदी शिविर आयोजित होंगे

खण्डवा 22 नवम्बर, 2017 - मिशन परिवार विकास के तहत् जिले में दिनांक 21 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक पुरूष नसबंदी पखवाड़ा किया जा रहा है। ‘‘जिम्मेदार पुरूष की यही पहचान, परिवार नियोजन में जो दे योगदान’’ इस नारे को सार्थक करने के लिए पुरूष नसबंदी का अधिकाधिक प्रचार कर योग लक्ष्य दम्पत्तियों से सम्पर्क कर हिग्राहियों को प्ररित किया जायेगा । एन.एस.व्ही. पुरूष नसबंदी की विशेषता यह है कि इसमें मात्र 10 मिनट लगते है और हितग्राही तुरन्त घर जा सकता है । इस एन.एस.व्ही.टी. विधि में न तो चीरा लगता है और न ही टांका । नसबंदी के बाद सामान्य दैनिक कार्य किया जा सकता है । शारीरिक शक्ति में कोई कमी नहीं और न कोई कमजोरी आती है । आवश्यकता पड़ने पर शुक्र नली को पुनः जोड़ा जा सकता है । नसबंदी कराने पर हितग्राही को 3000 रू. तथा प्रेरक को 400 रू. दिये जायेंगे । 
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि पुरूष नसबंदी पखवाड़े के अंतर्गत जिले में स्वास्थ्य संस्थाओं में पुरूष नसबंदी सेवा शिविरों का आयोजन किया है, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पंधाना में दिनांक 29 नवम्बर को डॉ. अनिरूद्ध कौशल  नसबंदी करेगें, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छैगांवमाखन में 4.दिसम्बर को डॉ. एल.एम. पंत इंदौर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जावर में 30 नवम्बर को डॉ. शक्तिसिंह राठौर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खालवा में 29 नवम्बर को डॉ. एन.के. सेठिया, हरसूद में दिनांक 28 व 29 नवम्बर तथा 1 दिसम्बर को डॉ. आशीषराज मिश्रा, किल्लौद में 20 नवम्बर व 4 दिसम्बर को डॉ. आशीषराज मिश्रा तथा जिला अस्पताल में प्रतिदिन नसबंदी एन.एस.व्ही सर्जन डॉ. शक्तिसिंह राठौर, डॉ. अनिरूद्ध कौशल तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मून्दी में प्रतिदिन डॉ. श्रीमती शांता तिर्की व्दारा पुरूष नसबंदी की जाती है ।  

No comments:

Post a Comment