AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 27 November 2017

बस ऑपरेटर्स व स्कूल संचालक की बैठक सम्पन्न

बस ऑपरेटर्स व स्कूल संचालक की बैठक सम्पन्न

खण्डवा 27 नवम्बर, 2017 - यात्री बसों व स्कूल बसों में महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुये स्कूल व कॉलेज एवं लोक परिवहन यानों के चालक व परिचालकों के चरित्र सत्यापन पुलिस विभाग से कराये जाए एवं स्कूल बसों में महिला कण्डक्टर व महिला षिक्षक की मौजूदगी अनिवार्य किये जाने के निर्देष मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान ने दिए है। परिवहन विभाग द्वारा सभी स्कूल व यात्री वाहनों में जी पी एस सिस्टम तथा सी सी टी व्ही कैमरे 31 दिसम्बर तक अनिवार्य रूप से लगाये जाने के दिशा-निर्देश दिये गये हैं। इन निर्देषों की जानकारी जिले के बस ऑपरेटर्स व स्कूल संचालकों को देने के उद्देष्य से अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कार्यालय में बस ऑपरेटर्स व स्कूल संचालकों की बैठक आयोजित की गई। 
अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री जगदीष बिल्लौरे ने बैठक में बताया कि समस्त यात्री वाहनस्वामियों एवं स्कूल प्राचार्यों को संलग्न 12 बिन्दुओं के प्रारूप में जानकारी उपलब्ध कराने हेतु निर्देषित किया गया। इस प्रारूप में वाहन की क्षमता, चालक का नाम व मोबाईल नंबर, ड्राईविंग लायसेंस नंबर एवं वैधता, पुलिस व्दारा जारी चरित्र सत्यापन प्रमाणपत्र, परिचालक का नाम व मोबाईल नंबर व उसका चरित्र सत्यापन प्रमाणपत्र, वाहन में सी सी टी व्ही कैमरा व जी पी एस लगे होने की जानकारी, संस्था का नाम व मोबाईल नंबर आदि भरकर उपलब्ध कराने के दिषा-निर्देष दिये गये। उन्होंने बताया कि 31 दिसम्बर तक सीसीटीवी कैमरे व जीपीएस लगाने की कार्यवाही नहीं किये जाने पर संबंधित बस का परमिट निरस्त किया जावेगा। बसों में चालक व परिचालकों के चरित्र सत्यापन 15 दिवसों में कराये जाने एवं दिव्यांग यात्रियों को किराये में 50 प्रतिषत की छूट दिये जाने के संबंध में दिषा निर्देष दिये। श्री बिल्लौरे ने बैठक में कहा कि किराये में छूट नहीं दिये जाने पर षिकायत प्राप्त होने पर संबंधित चालक व परिचालक के लायसेंस निरस्ती संबंधी कार्यवाही की जावेगी। साथ ही बैठक में समस्त वाहन स्वामियों व स्कूल संस्था को बताया गया कि चालक व परिचालक महिला संबंधी अपराध में लिप्त पाये जाने पर संबंधित चालक व परिचालक का लायसेंस की निरस्ती संबंधी कार्यवाही की जावेगी। 

No comments:

Post a Comment