AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 18 November 2017

दूरस्थ ग्रामों के हाट बाजारों में आयोजित होंगे विधिक जागरूकता कार्यक्रम - जिला एवं सत्र न्यायाधीष श्री रघुवंषी

दूरस्थ ग्रामों के हाट बाजारों में आयोजित होंगे विधिक जागरूकता कार्यक्रम
- जिला एवं सत्र न्यायाधीष श्री रघुवंषी
विधिक सेवा प्राधिकरण का 10 दिवसीय कनेक्टिंग टू सर्व अभियान सम्पन्न


खण्डवा 18 नवम्बर,2017 - मध्यप्रदेष राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देषानुसार 10 दिवसीय राष्ट्रव्यापी “कनेक्टिंग टू-सर्व” अभियान खण्डवा जिले में सम्पन्न हुआ। इस दौरान जिले में बाईक रैली, नुक्कड़ नाटक व निबंध प्रतियोगिता जैसे अनेकों आयोजन किये गये। इस अभियान का विधिवत समापन समारोह षनिवार को जिला न्यायालय के ए. डी. आर. सेंटर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री एस.एस. रघुवंषी ने मॉ सरस्वती एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीपप्रज्जवलित कर किया। इस कार्यक्रम में प्रधान न्यायाधीष कुटुम्ब न्यायालय श्री ए. के. सिंह, अपर कलेक्टर श्री अनिल डामोर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र तारणेकर, नगर पुलिस अधीक्षक श्री शेषनारायण तिवारी, अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ खंडवा श्री मोहन गंगराड़े, पूर्व अध्यक्ष तहसील अधिवक्ता संघ हरसूद श्री महेन्द्र अग्रवाल एवं वरिष्ठ अधिवक्ता श्री दिलीप श्रीमाली , न्यायाधीषगण, रिटेनर्स, पैरालीगल वालेन्टियर्स भी मौजूद थे। इस दौरान 10 दिवसीय कार्यक्रम में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरूस्कार व स्मृति चिन्ह वितरित किये गये। कार्यक्रम का संचालन जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चंद्रेष मंडलोई ने किया एवं आभार भी माना।  
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीष श्री रघुवंषी ने राष्ट्रव्यापी “कनेक्टिंग टू-सर्व” अभियान 10 दिवसीय के दौरान की गई गतिविधियां एवं उनमें शामिल अधिवक्ता एवं पैरालीगल वालेन्टियर्स द्वारा किये गये कार्यो को सराहा। उन्होंने इस दौरान बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा वर्ष 2017 के लिये सर्वोत्तम कार्यो के आधार पर मध्यप्रदेष के सर्वोत्तम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के रूप में खण्डवा जिले को पुरूस्कृत किया गया है। प्राप्त प्रषस्ति पत्र को उन्होंने जिला प्राधिकरण के सभी सदस्यांे को समर्पित किये। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी के समन्वित प्रयासों से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण खण्डवा प्रयास करेगा कि वह वर्ष 2018 में राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्र के सर्वश्रेष्ठ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं बेस्ट पैरालीगल वालेन्टियर का खिताब जीतें। उन्होंने कहा कि भविष्य में खालवा क्षेत्र के दूरस्थ ग्रामों में आयोजित हाट बाजारों मंे विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीणों को जागरूक किया जायेगा। राष्ट्रव्यापी “कनेक्टिंग टू-सर्व” अभियान के प्रभारी अधिकारी एवं प्रधान न्यायाधीष कुटुम्ब न्यायालय ने अभियान से अधिवक्ता एवं पैरालीगल वालेन्टियर्स द्वारा किये गये कार्यो की सराहना की एवं अपेक्षा की आगे भी इसी प्रकार से बढ़-चढ़कर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण खंडवा द्वारा किये जाने वाले कार्यो में सहभागिता लें। उन्होंने कहा कि कनेक्टिंग टू सर्व अभियान का अर्थ है कि सेवा के लिए सभी आपस में जुड़े। सभी के समन्वित प्रयासों से ही हर जरूरतमंद को निःषुल्क विधिक सहायता देने का कार्य किया जा सकता है। 
       इस दौरान जिला रजिस्ट्रार व सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री हेमंत यादव एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चंद्रेष मंडलोई ने 10 दिवसीय राष्ट्रव्यापी “कनेक्टिंग टू-सर्व” अभियान के दौरान 9 से 18 नवंबर के बीच जिला विधिक सेवा प्राधिकरण खंडवा द्वारा किये गये कार्यो की संक्षिप्त जानकारी दी। साथ ही अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति, हरसूद श्री अभिषेक गौड़ ने तहसील हरसूद में कनेक्टिंग टू-सर्व अभियान के तहत् किये गये कार्यो पर प्रकाष डाला। उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान हरसूद, खालवा, किल्लौद तीनों तहसीलों में अनेकों आयोजन किये गये, जिनमें विधिक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, बाईक रैली, जैसे अनेकों आयोजन किए गए। अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ श्री मोहन गंगराड़े ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, खंडवा द्वारा किये गये संपूर्ण कार्यो की सराहना करते हुए आगे भी इसी प्रकार की गतिविधियों को सत्त बनाये रखने एवं उक्त कार्यो में अधिवक्ताओं का पूर्ण सहयोग दिये जाने की बात कही। पूर्व अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति हरसूद श्री महेन्द्र अग्रवाल ने माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीष महोदय के मार्गदर्षन में किये गये कार्यो की सराहना की। 
ये हुए पुरूस्कृत - आयोजित समापन समारोह कार्यक्रम में राष्ट्रव्यापी “कनेक्टिंग टू-सर्व” 10 दिवसीय अभियान में बेहतर कार्य करने वाले रिटेनर्स, पैरालीगल वालेन्टियर्स तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम तीन स्थानों पर आने वाले छात्र-छात्राओं को माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीष एवं अन्य अतिथिगण द्वारा ट्राफी, प्रमाण पत्र एवं ज्ञानवर्धक पुस्तकें वितरित की गई। आयोजित समापन समारोह में निबंध प्रतियोगिता एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता व अन्य आयोजनों में सराहनीय कार्य के लिए जो विद्यार्थी पुरूस्कृत किये गये उनमें विधि महाविद्यालय की निविदिता तिवारी, श्यामू खुराना, किल्लौद के पर्वत सिंह चौहान, राजू , जगदीष, कपिल सिंह पिपलोदे, खालवा से सिद्धेष्वरी गंगराड़े, आकाष वास्कले, कुमारी नवल कोर, हरसूद से दिषा राजपूत, पूजा राठौर, अनोर हुसैन, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में दीपक कलम, साक्षी गौतम , आयुष तिवारी, पंकज मालवीय शामिल थे।

No comments:

Post a Comment