AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 14 November 2017

मधुमेह शिविर में 178 मरीजों की जांच की गई

मधुमेह शिविर में 178 मरीजों की जांच की गई 

खण्डवा 14 नवम्बर, 2017 -  विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय में मधुमेह शिविर आयोजित किया गया। षिविर में 40 से अधिक उम्र के 178 पुरूष व महिलाओं की निःशुल्क शुगर व ब्लड प्रेशर की जाचं की गई, जिसमें पुरूष 96 व महिलाऐं 82 थी। षिविर में 44 मधुमेह के और 15 ब्लड प्रेशर मरीज मिले। इस दौरान विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा व्दारा उपस्थित सभी जनों से कहा कि समय-समय पर अपने स्वास्थ्य की जाचं कराना चाहिए ताकि मधुमेह और ब्लड प्रेशर का पता लग सकें और किसी भी प्रकार की परेशानी से बचा जा सकें। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रतन खंडेलवाल, सिविल सर्जन डॉ. ओ.पी. जुगतावत, जिला परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन.के. सेठिया, नोडल अधिकारी योगेश शर्मा उपस्थित थे। 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रतन खंडेलवाल ने षिविर में उपस्थित नागरिकों को बताया कि मधुमेह का रोग साधारणतः 40 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को होता है। उन्होंने बताया कि मधुमेह के लक्षणों में  ज्यादा प्यास लगना, ज्यादा भूख लगाना, बार-बार मूत्र आना, मूंह सुखना, जी घबराना तथा उबकारी आना, थकावट रहना, दृष्टि में दुंधलापन आना, हाथ या पैरों का सुन्न दोड़ना या झनझनाइट होना, त्वचा, मूत्र पथ या योनी में बार-बार इन्फेक्शन होना, चोट या घाव का जल्दी नहीं भरना  आदि शामिल है। उन्होंने बताया कि मधुमेह से बचाव के लिए हमें संतुलित आहार लेना चाहिए तथा इस रोग से बचने के लिए नियमित व्यायाम करें, वसा युक्त भोजन तेल घी आदि का सेवन कम करें, शराब व तम्बाकू का सेवन भी न करें, ब्लड शुगर को संतुलित बनाये रखना, वज़न व रक्तचाप संतुलित रखें, नियमित चिकित्सक की सलाह पर औषधि लेवें, नियमित ब्लड शुगर, किडनी, आंखों और पैरों की जांच करावें आदि विषय पर विशेष ध्यान दिया जाए । 

No comments:

Post a Comment