AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 16 November 2017

भावांतर भुगतान योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करायें - कृषक आयोग के अध्यक्ष श्री पाटीदार

भावांतर भुगतान योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करायें
- कृषक आयोग के अध्यक्ष श्री पाटीदार 

खण्डवा 16 नवम्बर, 2017 -  भावांतर भुगतान योजना मध्यप्रदेष शासन की अत्यंत महत्वपूर्ण योजना है। यह योजना किसानों को उनकी फसल का सही मूल्य दिलाकर किसानों की आय बढ़ाने तथा खेती को लाभ का धंधा बनाने के उद्देष्य से लागू की गई है। इस योजना के प्रावधानों का व्यापक प्रचार प्रसार करायें तथा किसानों से इस योजना का लाभ लेने की अपील की जाये ताकि अधिक से अधिक किसान इस योजना से लाभान्वित हो सके। यह बात मध्यप्रदेष राज्य कृषक आयोग के अध्यक्ष श्री ईष्वरलाल पाटीदार ने खण्डवा सर्किट हाउस में कृषि एवं अन्य समवर्ती विभागों के अधिकारियों की बैठक में कही। उन्होंने इस दौरान उपस्थित किसान प्रतिनिधियों से भी अपील की कि वे भावांतर भुगतान योजना के बारे में अपने आसपास रहने वाले किसानों को जानकारी दे ताकि प्रदेष के हर किसान तक इस योजना की जानकारी पहुंच सके। 
इस दौरान उपसंचालक उद्यानिकी श्री एस.एम. पटेल, परियोजना संचालक आत्मा श्री आनंद सिंह सोलंकी, जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री ए.के. जैन एवं मण्डी सचिव सहित कृषि से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में किसानों ने भावांतर भुगतान योजना से संबंधित विभिन्न सवाल अधिकारियों से किए जिस पर अधिकारियों  ने योजना के बारे में उन्हें विस्तार से समझाया। 

No comments:

Post a Comment