AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday, 9 November 2017

आंगनवाड़ी केन्द्र में आयरन व फॉलिक एसिड की गोली का महत्व बताया

आंगनवाड़ी केन्द्र में आयरन व फॉलिक एसिड की गोली का महत्व बताया

खण्डवा 9 नवम्बर, 2017 - शहरी क्षेत्र खंडवा की मेन हिन्दी स्कूल आंगनवाड़ी केन्द्र पर साप्ताहिक आयरन फॉलिक एसिड अनुपूरण कार्यक्रम के तहत् 9 नवम्बर को कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें शहरी क्षेत्र खंडवा की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को डीपीएचएनओ श्रीमती अनिता शुक्ला एवं उपमीडिया अधिकारी श्रीमती लीला मांडलेकर व्दारा निप्पी कार्यक्रम का उद्देष्य बताते हुए जानकारी दी कि आयरन गोली खाने से बच्चों में एनीमिया के बचाव के साथ ही शारीरिक और मानसिक विकास अच्छा होता है, साथ ही कुपोषण से भी बचाता है। इस दौरान 6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को आरयन फोलिक एसिड सीरप आंगनवाड़ी केन्द्र पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व्दारा खिलाई जाती है। इसी तरह 5 वर्ष से 10 वर्ष तक के बच्चों को आयरन गोली और 10 से 19 वर्ष शाला त्यागी किशोरी बालिकाओं को प्रत्येक सप्ताह में एक दिन आयरन गोली खिलाई जाती है। इसी प्रकार प्राथमिक, माध्यमिक और हाई स्कूल और हायर सेकेन्ड्री स्कूलों में प्रति सप्ताह मंगलवार को शिक्षकों के माध्यम से आयरन की गोली नियमित रूप से खिलाई जाती है।

No comments:

Post a Comment