खालवा ब्लाक के छात्रावासों के बच्चों का किया जा रहा है स्वास्थ्य परीक्षण
खण्डवा 9 नवम्बर, 2017 - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रतन खंडेलवाल ने बताया कि खालवा ब्लॉक के सभी छात्रावासों में चिकित्सकों की पॉंच अलग-अलग टीम बनाकर छात्रावासों में स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। इस दौरान डॉ. दीपक पंचोरे, डॉ. एस. राठौर व्दारा 9 नवम्बर आदिवासी कन्या आश्रम कोटवालिया माल, आदिवासी बालक आश्रम मोजवाड़ी व प्री मैट्रीक बालक छात्रावास मोजवाड़ी, आदिवासी छात्रावास उदयपुरमाल, 10 नवम्बर को बालक छात्रावास सुन्दरदेव, कन्या छात्रावास सुन्दरदेव, 11 नवम्बर को आदिवासी बालक छात्रावास ढाकना, आदिवासी कन्या आश्रम झारीखेड़ा, 13 नवम्बर को बालक आश्रम गुलाईमाल, कन्या छात्रावास गुलाईमाल में स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही स्वास्थ्य शिक्षा के बारे में समझाईश दी जायेगी। इसी प्रकर दूसरी टीम डॉ. राकेश खेड़ेकर शिशुरोग विशेषज्ञ, डॉ. सागर मीणा रोशनी व्दारा 9 नवम्बर को प्री मैट्रिक आदिवासी बालक आश्रम गोलखेड़ा, आदिवासी बालक आश्रम गोलखेड़ा, 11 नवम्बर को आदिवासी बालक आश्रम ऑवलिया, आदिवासी कन्या आश्रम ऑवलिया, कौशल विकास व प्रशिक्षण केन्द्र ऑवलिया, आदिवासी बालक आश्रम, कन्या आश्रम ऑवलिया, 13 नवम्बर को आदिवासी बालक आश्रम रोशनी, एकलव्य आदिवासी आश्रम रोशनी प्री मैट्रीक अनुसूचित कन्या आश्रम रोशनी, आदिवासी छात्रावास रोशनी में स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही स्वास्थ्य शिक्षा के बारे में समझाईश दी जायेगी।
इसी तरह तीसरी टीम डॉ. भूषण बांडे शिशुरोग विशेषज्ञ खंडवा, डॉ. शैलेन्द्र कटारिया व्दारा प्री मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास देवलीकलां, आदिवासी कन्या आश्रम देवली खुर्द, आदिवासी बालक आश्रम जामन्याकलां, 10 नवम्बर को आदिवासी बालक आश्रम सुकवा, विमुक्तजाति कन्या छात्रावास मलगांव, 11 नवम्बर को आदिवासी बालक आश्रम खारकलां, प्री मैट्रीेक आदिवासी बालक छात्रावास खारकलां, 13 नवम्बर को आदिवासी कन्या छात्रावास खारकलां, अनुसचित कन्या छात्रावास खारकलां, आदिवासी कन्या छात्रावास सिरपुर और चौथी टीम डॉ. नीलम मिश्रा महिला चिकित्सक हरसूद, डॉ. साकेत टेकाम आशापुर व्दारा 9 नवम्बर को आदिवासी कन्या आश्रम खेड़ी, कन्या शिक्षा परिसर खेड़ी, कन्या शिक्षा केन्द्र रजूर, आदिवासी बालक छात्रावास भगावा, 10 नवम्बर को उत्कृष्ट कन्या शिक्षा केन्द्र पटाजन, आदिवासी बालक छात्रावास पटाजन, आदिवासी बालक छात्रावास पाड़ल्यामाल, आदिवासी कन्या छात्रावास जामली गुर्जर, 11 नवम्बर को आदिवासी बालक छात्रावास आशापुर, आदिवासी बालक आश्रम अंग्रेजी माध्यम आशापुर, 13 नवमबर को उत्कृष्ट कन्या शिक्षा केन्द्र आशापुर आवासीय विद्यालय आशापुर, कन्या शिक्षा परिसर आशापुर में स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही स्वास्थ्य शिक्षा व समझाईश भी दी जायेगी।
इसके अलावा दीनदयाल चलित अस्पताल खालवा की टीम व्दारा 9 नवमब्र को आदिवासी बालक आश्रम धावड़ी, आदिवासी बालक आश्रम जामन्या सरसरी, 10 नवम्बर को आदिवासी कन्या आश्रम मेहलू, आदिवासी बालक आश्रम लखनपुर बन्दीमाल, 11 नवम्बर को आदिवासी बालक आश्रम दावन्या, आदिवासी कन्या आश्रम दीदम्दा में छात्रा-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा । साथ ही स्वास्थ्य शिक्षा के बारे में समझाइश दी जावेगी ।
No comments:
Post a Comment