पैरालीगल वालेन्टियर्स की बाईक रैली आज
खण्डवा 8 नवम्बर, 2017 - विधिक सेवा दिवस 10 दिवसीय राष्ट्रव्यापी अभियान कनेक्टिंग टू-सर्व का आयोजन होने जा रहा है। समाज के कमजोर वर्ग के नागरिकों को लीगल सर्विसेज, क्लीनिक, फ्रंट ऑफिस, हेल्प डेस्क एवं विधिक सेवा की जानकारी देने हेतु न्याय तक उनकी पहॅुंच सुनिष्चित किये जाने हेतु कार्यवाही किया जाना प्रस्तावित है। इस अभियान में प्रथम दिवस में 9 नवम्बर को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण खण्डवा के पैरालीगल वालेन्टियर्स द्वारा कनेक्टिंग टू सर्व अभियान अंतर्गत खण्डवा शहर में विभिन्न मुख्य मार्गो से बाईक रैली से गुजरते हुये विधिक सेवा योजनाओं के पाम्पलेट्स आदि वितरित कराया जाना प्रस्तावित हुआ है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायालय परिसर खण्डवा से 9 नवम्बर को प्रातः 11 बजे से बाईकर्स एवं मोटर बाईक्स द्वारा रैली प्रारंभ की जायेगी। यह रैली जिला न्यायालय परिसर खण्डवा से शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई पुनः जिला न्यायालय परिसर में सम्पन्न होगी।
No comments:
Post a Comment