AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 13 November 2017

गरीब वृद्धजन 15 नवम्बर को भी करा सकेंगे स्वास्थ्य परीक्षण

गरीब वृद्धजन  15 नवम्बर को भी करा सकेंगे स्वास्थ्य परीक्षण

खण्डवा 13 नवम्बर, 2017 - भारत सरकार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा बी.पी.एल श्रेणी के वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरणांे वितरित करने हेतु मध्य प्रदेष के खण्डवा एवं उज्जैन जिले का चयन किया जाकर जिला स्तरीय षिविर आयोजित किया जाने के निर्देष दिये गये थे। इस षिविर में लगभग 1000 वृद्वजनों को चिकित्सीय अनुषंसा के आधार पर सहायक उपकरणों को निःषुल्क वितरण एलिम्को संस्था के द्वारा किया जावेगा। षिविर में बी0पी0एल श्रेणी के चयनित वृद्वजनों को चिकित्सक की अनुषंसा अनुसार सहायक उपकरणों का प्रदाय किया जाना है। जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय चयन परीक्षण षिविर का आयोजन 6 नवम्बर  से 14 नवम्बर तक किया गया है। इस समयावधि में किसी वरिष्ठजन द्वारा जनपद पंचायत स्तर पर आयोजित षिविरों में परीक्षण नही करा पाये हो, तो वे 15 नवम्बर को प्रातः 10ः30 बजे से सायं 5 बजे के बीच आस्था वेलफेयर सोसायटी, पुलिस लाईन गेट के सामने खण्डवा में अपने बी.पी.एल.राषन कार्ड एवं आधार कार्ड की छायाप्रति लेकर षिविर में उपस्थित होकर लाभ प्राप्त कर सकते है।

No comments:

Post a Comment